ट्रंप टैरिफ के मार की भरपाई... आज सेंसेक्‍स 1577 अंक चढ़ा, 20% तक भागे ये स्‍टॉक

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का ऐसा पहला मार्केट बन चुका है, जिसने 2 अप्रैल को हुए डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ से नुकसान की भरपाई कर ली है और निवेशकों चीन या अमेरिका के बजाय भारत में निवेश के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्‍स (Sensex) 1577 अंक या 2.10% चढ़कर 76,734.89 पर क्‍लोज हुआ तो वहीं Nifty 500 अंक या 2.19% चढ़कर 23,328.55 पर क्‍लोज हुआ. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 13.77 अंक या 2.70% चढ़ा. शेयर बाजार में शुक्रवार और आज की तेजी के साथ ही ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से हुए नुकसान की लगभग भरपाई हो चुकी है. 

Advertisement

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया का ऐसा पहला मार्केट बन चुका है, जिसने 2 अप्रैल को हुए डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ से नुकसान की भरपाई कर ली है और निवेशकों चीन या अमेरिका के बजाय भारत में निवेश के बारे में सोच रहे हैं. 

इन दिग्‍गज शेयरों ने कराई कमाई
बीएसई टॉप 30 शेयरों की बात करें तो ITC और हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकी के सभी शेयर शानदार तेजी पर क्‍लोज हुए. Indusind Bank के शेयर में 6.85 फीसदी की तेजी आई और यह 735 रुपये के भाव पर पहुंच गया. Tata Motors के शेयर में 4.50 फीसदी की तेजी रही, जो 621.80 रुपये पर क्‍लोज हुआ. इसी तरह, LT, Axis Bank और Adani port के शेयर में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी रही. इसके अलावा HDFC बैंक के शेयर में 3.23%  की उछाल दर्ज की गई. 

Advertisement

20% तक चले ये शेयर 
फिनो पेमेंट बैंक के शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट देखी गई. यह स्‍टॉक 249.02 पर था. Data Patterns के शेयर में 12 फीसदी, HFCL 8.56%, Kaynes Technologies के शेयर 8.44% चढ़े. मझगांव डॉक के शेयर में 9.40%, IREDA के शेयर में 8.29 फीसदी की तेजी रही. Marcotech Devs के शेयर में 8.14 प्रतिशत की उछाल आई. 

क्‍यों आज शेयर बाजार में आई तेजी? 

  1. अमेरिका ने चीन को स्‍मार्टफोन, कम्‍प्‍यूटर और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक समानों पर टैरिफ में छूट का ऐलान किया है. जिस कारण बाजार में तेजी देखी जा रही है. 
  2. HDFC बैंक, एसबीआई और अन्‍य बैंकों ने डिपॉजिट रेट्स में कमी की है, जिससे मार्जिन में उछाल आने की संभवना है. इस कारण बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गई है. 
  3. टैरिफ में छूट की उम्‍मीद से ऑटो शेयरों में भी शानदार तेजी रही और टाटा मोटर्स जैसे शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए. 
  4. रुपये की तुलना में डॉलर इंडेक्‍स में गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्‍स घटकर 99.65 पर आ चुका है. 
  5. ग्‍लोबल मार्केट से अच्‍छे संकेत मिलने के बाद एशियाई बाजारों में भी शानदार तेजी आई है. जिस कारण भारतीय बाजार ग्रीन पर रहे.
  6. क्रूड ऑयल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. जिसका असर भारतीय बाजार में पॉजिटिव दिख रहा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement