लगातार 7वें दिन शेयर बाजार धड़ाम, Asian Paints के शेयरों में आई बड़ी गिरावट

Stock Market Close: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बीते सप्ताह से लगातार जारी है. पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भी बीएसई का सेंसेक्स 509.24 अंक (0.89 फीसदी) गिरकर 56,598.28 अंक पर और निफ्टी 148.80 अंक (0.87 फीसदी) टूटकर 16,858.60 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement
लगातार 7वें दिन शेयर बाजार में गिरावट लगातार 7वें दिन शेयर बाजार में गिरावट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को लगातार 7वें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार में तेजी जारी नहीं रह सकी और अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स 188.32 अंक फिसलकर 56,409.96 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 40.50 अंक की गिरावट आई और यह 16.818.10 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisement

बढ़त के साथ हुई थी बाजार की शुरुआत
इससे पहले छह दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स (Sensex) करीब 515 अंक की बढ़त के साथ 57,115 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी (Nifty) करीब 165 अंक मजबूत होकर 17,022 अंक के पार निकल चुका था. गुरुवार के कारोबारी सेशन में फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के कारण जहां तेजी देखने को मिली, तो वहीं ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली जारी रही. 

बीते चार दिनों में बाजार का हाल
गौरतलब है कि इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भी बीएसई का सेंसेक्स 509.24 अंक (0.89 फीसदी) गिरकर 56,598.28 अंक पर और निफ्टी 148.80 अंक (0.87 फीसदी) टूटकर 16,858.60 अंक पर बंद हुआ था. इस सप्ताह की शुरुआत से बाजार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला. मंगलवार को भी बाजार ने शुरुआती कारोबार में कुछ रिकवरी दिखाई थी, लेकिन अंत में सेंसेक्स 37.70 अंक (0.07 फीसदी) की मामूली गिरावट के बाद 57,107.52 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 8.90 अंक (0.052 फीसदी) फिसलकर 17,007.40 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 953.70 अंक (1.64 फीसदी) और निफ्टी 311.05 अंक (1.80 फीसदी) गिरकर बंद हुआ था. 

Advertisement

Asian Paints का शेयर धराशायी
गुरुवार को कारोबार के दौरान निफ्टी पर एशियन पेंट्स (Asian Paints), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टाइटन (Titan) कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जबकि ओएनजीसी (ONGC), आईटीसी (ITC), अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में तेजी आई.

हालांकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में से प्रत्येक में 0.3-0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन में सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के इन्वेस्टर्स को उठाना पड़ा. कंपनी के शेयर 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 3,402 रुपये के लेवल पर बंद हुए. 

RBI के फैसले का इंतजार
गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 268.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बता दें शुक्रवार 30 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक एमपीसी की बैठक के नतीजों का ऐलान करने वाली है और आशंका जताई जा रही है कि महंगाई को काबू में करने के लिए एक बार फिर रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा हो सकता है. आरबीआई के नतीजे के इंतजार और दरें बढ़ने की आशंका का असर भी शेयर बाजार के निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा है और वे फैसले का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement