Stock Market: इन 10 शेयरों से 600 अंक गिरा Sensex... निफ्टी भी डॉउन, बजाज फाइनेंस ने कराया तगड़ा नुकसान

आज बजाज फिनसर्व में 3.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक के स्‍टॉक (Indusind Bank Share) में 3.3 फीसदी, नेस्‍ले इंडिया में 2.64 प्रतिशत और कोटक बैंक में 2.11 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Advertisement
Stock Market Stock Market

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

पिछले 5 दिन की लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार (Stock Market) आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. Sensex 600 अंक से ज्‍यादा गिर गया, तो वहीं निफ्टी में भी 117 अंकों की गिरावट आई. Bank Nifty करीब 300 अंक टूटकर 48,201.05 पर बंद हुआ. आज सेंसेक्‍स 73,730 और निफ्टी 22,419 पर क्‍लोज हुआ. सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से 24 शेयरों में भारी गिरावट रही. 

Advertisement

बजाज फाइनेंस के शेयरों (Bajaj Finance Share) में शुक्रवार को सबसे बड़ी गिरावट हुई, जो करीब 8 फीसदी टूट गया और 6729 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स के बड़े शेयर में गिरावट के बीच बाकी के शेयरों में भी तेजी से मुनाफावसूली हुई, जिस कारण सेंसेक्‍स में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद बजाज फिनसर्व में 3.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक के स्‍टॉक (Indusind Bank Share) में 3.3 फीसदी, नेस्‍ले इंडिया में 2.64 प्रतिशत और कोटक बैंक में 2.11 फीसदी की गिरावट देखी गई. जबकि टेक महिंद्रा के शेयर आज 7.3 फीसदी चढ़ा. वहीं विप्रो, ITC, टाइटन और एक्सिस बैंक में मामूली बढ़त हुई.  

क्‍यों बाजाज फाइनेंस में आई बड़ी गिरावट? 
बजाज ने आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया, जिसमें बजाज फाइनेंस ने प्रॉफिट और NII में करीब 30 फीसदी तक की सालाना ग्रोथ दर्ज की. साथ ही 1800 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान भी किया. इस बीच, इसके शेयरों में मुनाफावसूली हावी हुई और शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. 

Advertisement

1,262 शेयरों में बड़ी गिरावट 
वहीं एनएसई पर आज 2,724 शेयरों में बदलाव देखा गया. 1,338 शेयर उछाल के साथ बंद हुए तो वहीं 1,262 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 124 शेयर अनचेंज रहे. एनएसई पर 137 शेयरों ने 52 वीक का हाई टच किया, जबकि आज 8 शेयरों ने 52 वीक का सबसे नीचला स्‍तर छुआ है. 119 शेयरों ने आज अपर सर्किट भी लगाया है. 

इन 10 शेयरों ने कराया सबसे ज्‍यादा नुकसान 
बाजाज फाइनेंस में आज करीब 8 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 3.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक के शेयर में आज 3.32 फीसदी, एल एंड टी टेक सर्विसेज में 7.81 फीसदी, ओलेक्‍टा ग्रीन टेक में करीब 4 फीसदी और अपर इंडस्‍ट्री में 3 फीसदी की कमी आई है. इसके अलावा, कोटक महिंद्रा, एल एंड टी फाइनेंस, भारत डायनेमिक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है. 

किस वजह से आज गिरा बाजार? 
Sensex-Nifty में भारी मुनाफावसूली के बीच अमेरिकी से आई खबर ने भी मार्केट को प्रभावित किया. अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने पिछली तिमाही में लगभग दो सालों में आर्थिक विकास की सबसे धीमी गति दर्ज की, जबकि मुद्रास्फीति वॉल स्ट्रीट के अनुमानों में सबसे ऊपर थी.  ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक, Q1 में जीडीपी 1.6% की वार्षिक गति से बढ़ी और 2.5% की वृद्धि से चूक गई. इससे अमेरिकी बाजार लाल निशान में आ गया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement