Gold-Silver Rates Today: सोने की कीमतों में आज फिर उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

Sona-Chandi Ke Bhav: सोने की चांदी में आज उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी आज सस्ती हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की तुलना में आज यानी 21 दिसंबर को सोने के दाम में तेजी देखी गई है. वहीं, चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today (Representational Image) Gold-Silver Rates Today (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 21 दिसंबर को सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी के भाव में गिरावट आई है. सोने की कीमत अभी भी 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई है. वहीं, चांदी का भाव 66 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54704 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 66444 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 54505 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 54704 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना की कीमतें महंगी हुई हैं. वहीं, चांदी मंगलवार शाम की तुलना में आज बुधवार की सुबह सस्ती हुई है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 54485 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 50109 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 41028 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 32002 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 66444 रुपये की हो गई है.

Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता मंगलवार शाम का रेट  बुधवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     54505 54704 199 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      54287 54485 198 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      49927 50109 182 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      40879 41028 149 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      31885 32002 117 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      67849 66444 1,405 रुपये किलो


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

ऐसे मापे ज्वेलरी की शुद्धता
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement