Gold हुआ महंगा, चांदी के भी बढ़े दाम, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन की तुलना में आज यानी 01 मार्च, 2023 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट.

Advertisement
Gold-Silver Rates (Representational Image) Gold-Silver Rates (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 01 मार्च, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 64 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56085 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 64407 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 55550 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  56085 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुए हैं.   

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 55860 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51374 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42064 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 32810 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 64407 रुपये की हो गई है.

आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड के भाव में कितना हुआ बदलाव

Advertisement

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     55550 56085 535 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      55328 55860 532 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      50884 51374 490 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      41663 42064 401रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      32497 32810 313 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      63007 64407 1,400 रुपये महंगी


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement