Gold Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार (06 सितंबर ) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71931 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो आज, 09  सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71192 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement
GOLD-SILVER RATE TODAY GOLD-SILVER RATE TODAY

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (09 सितंबर, 2024) सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी में भी आज बंपर गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71192 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 80882 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71931 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 09 सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71192 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव    

  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     71931 71192  739 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      71643 70907  736 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      65889 65212  677 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      53948 53394  554 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42080 41647  433 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      83338 80882  2,456रुपये सस्ती

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹65212 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹71192 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 80882 रुपये है. 

Advertisement

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement