Gold-Silver Price Today: चांदी की कीमत में 1600 रु से ज्यादा की गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें आज का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 98414 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
Gold-Silver rate Gold-Silver rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में महीने के आखिरी दिन भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 31 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 98 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 98414 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98020 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90147 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73811 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57572 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 111745 रुपये किलो है, जो बुधवार को 113400 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     99017 98414 603 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98620 98020 600 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90700 90147 553 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74263 73811 452 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57925 57572 353 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      113400 111745 1655
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement