Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 98735 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
सोना-चांदी सस्ता (Representational Image) सोना-चांदी सस्ता (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 25 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 98 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 98735 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98340 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90441 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74051 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57760 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 114988 रुपये किलो है, जो गुरुवार को 115092 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98880 98735 145 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98484 98340 144 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90574 90441 133 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74160 74051 109 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57845 57760 85 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      115092 114988 104
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement