Share Market Open: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के चलते शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ खुले. सेंसेक्स 480 अंक से ज्यादा और निफ्टी करीब 145 अंक चढ़कर खुला. मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन कारोबार समाप्ति तक सेंसक्स और निफ्टी दोनों टूट कर बंद हुए थे.
सेंसेक्स 57,000 से ऊपर खुला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 482.47 अंक की बढ़त के साथ 57,547.34 अंक पर खुला. सुबह साढ़े 9 बजे के करीब ये बढ़त 573.02 अंक तक पहुंच गई और सेंसेक्स में 57,717.28 अंक पर कारोबार हो रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स 195 अंक टूटकर 57,064 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी में पौने दो सौ अंक की तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में तेजी लिए रहा. ये 146.05 अंक की बढ़त के साथ 17,129.25 अंक पर खुला. सुबह 9 बजकर 30 मिनट में ये तेजी 172.55 अंक तक पहुंच गई और निफ्टी में 17,155.75 अंक पर कारोबार हो रहा है. मंगलवार को निफ्टी करीब 70 अंक टूटकर 17,000 अंक के नीचे 16,983 अंक पर बंद हुआ था.
वैश्विक बाजार का मिला-जुला रुख
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जहां दुनियाभर में चिंता का माहौल है. वहीं वैश्विक बाजारों में इसके चलते मिला जुला रुख बना हुआ है. इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. निवेशक जोखिम का आकलन कर सावधानी से पैसा लगा रहे हैं.
शंघाई के शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार सामान्य रहा, वहीं निक्की 255 अंक तक चढ़ गया. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में नरमी का रुख रहा और नैस्डेक और डाउ जोन्स शेयर बाजार भी टूटे.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भी 30 नवंबर को भारतीय शेयर बाजारों से 5,445 करोड़ रुपये की निकासी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,350 करोड़ रुपये निवेश किए.
बैंकिंग, फाइनेंस के शेयर चमके
शेयर बाजारों में तेजी के रुख का लाभ बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों में दिखा. सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 3.35% की तेजी देखी गई. इसके अलावा एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. वहीं मुनाफा वसूली के चलते पॉवर ग्रिड के शेयर में टूट जारी है. डॉक्टर रेड्डी के शेयर में सबसे अधिक 0.82% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं टेक और ऑटो कंपनियों के शेयर में भी तेजी रही.
निफ्टी पर भी सबसे अधिक 3.43% की बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर में दर्ज की गई. इसके अलावा निफ्टी में शामिल 50 में से 45 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में हैं. जबकि सबसे अधिक 0.41% नरमी पॉवर ग्रिड के शेयर में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in