शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद, 47 हजार के करीब पहुंचा सेंसेक्स 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर 46,992.57 तक पहुंचा. इसी तरह निफ्टी भी 13,773.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा. अंत में सेंसेक्स 223.88 अंकों की तेजी के साथ 46,890 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 13,740.70 पर बंद हुआ.

Advertisement
शेयर बाजार गुलजार शेयर बाजार गुलजार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • सेंसेक्स 47 हजार की तरफ बढ़ता दिख रहा है
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं
  • इसके बावजूद भारतीय बाजार गुलजार है

शेयर बाजार गुरुवार नई रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 47 हजार की तरफ बढ़ रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 46,774 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 13,713.55 पर खुला है. 

ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम करने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 223.88 अंकों की तेजी के साथ 46,890 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 13,740.70 पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का रिकॉर्ड लेवल है.

Advertisement

कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर 46,992.57 तक पहुंचा. इसी तरह निफ्टी भी 13,773.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा. करीब 1234 शेयरों में तेजी और 1485 में गिरावट देखी गयी. 

निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डिवीज लैब्स, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक प्रुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन प्रमुख थे.

आज चीनी मिल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी. फार्मा और बैंकिंग के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में देखे गये. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में आंशिक गिरावट देखी गयी. 

 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

बर्गर किंग में आज भी उछाल 

बर्गर किंग के शेयर में भी करीब 10 फीसदी की तेजी देखी गयी और इसका शेयर 200 रुपये के पार 220 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. अंत में यह करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ ही 179.35 पर बंद हुआ. अंत में यह करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ 179.35 पर बंद हुआ. 

Advertisement

YES Bank के शेयर 3% से अधिक टूटे

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी कैपिटल (Macquarie capital) ने येस  बैंक (YES Bank) की एसेट क्वालिटी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मैक्वेरी का कहना है कि बैंक द्वारा रियल एस्टेट और होटल इंडस्ट्री में किए गए निवेश और इन्हें दिया गया कर्ज कोविड-19 के कारण दबाव में हैं और यहां बैंक का पैसा डिफॉल्ट हो सकता है यानी डूब सकता है. इस खबर के आने के बाद गुरुवार को कारोबार के अंत में येस बैंक के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18.25 पर बंद हुए.

रुपया मजबूत 

डॉलर के मुकाबले आज भारतीय रुपये की शुरुआत मजबूत रही. रुपया 73.53 पर खुला. बुधवार को यह 73.58 पर बंद हुआ था. आज अंत में रुपया सपाट 73.58 पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex

बुधवार को भी बना था रिकॉर्ड 

हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 403.29 अंकों की तेजी के साथ 46,666.46 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 114.85 अंकों की तेजी के साथ 13,682.70 पर बंद हुआ. 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स नई ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल करते हुए 46,704.97 पर पहुंच गया, इसी तरह निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करते हुए 13,692.35 तक पहुंच गया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement