लक्ष्मी ऑर्गनिक की शानदार लिस्ट‍िंग, सेंसेक्स 944 अंक टूटा

कोरोना के नए उभार और कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन ने निवेशकों में चिंता पैदा की है. सुबह सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 49,201.98 पर खुला, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्स 944 अंक टूटकर 48,236.35 पर पहुंच गया.

Advertisement
शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • शेयर बाजार में भारी गिरावट
  • सेंसेक्स 944 अंक तक टूटा
  • कोरोना की उभार से बनी आशंका

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट का दौर है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 49,201.98 पर खुला. लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्स 944 अंक टूटकर 48,236.35 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.19 अंकों की तेजी के साथ 48,440.12 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 14,570 पर खुला और दोपहर 1 बजे के बाद 285 अंक टूटकर 14,264 तक पहुंच गया. निफ्टी कारोबार के अंत में 159.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,390.10 पर बंद हुआ.

Advertisement

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है. कोरोना के नए उभार से कई देशों में नए सिरे से लॉकडाउन ने निवेशकों में चिंता पैदा की है. 

इन शेयरों में आई तेजी 

निफ्टी पर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में आईओसी, मारुति सुजकी, एचयूएल, भारती एयरटेल और कोल इंडिया प्रमुख रहे. इसी तरह बढ़ने वाले प्रमुख शहरों में टाटा समूह, डॉ.रेड्डीज लेबोरेटरीज, ICICI बैंक, एचडीएफसी और JSW स्टील शामिल रहे. 

निफ्टी पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो,इन्फ्रा,आईटी और एनर्जी इंडाइसेज में 2 से 3 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी और निफ्टी बैंक की जमकर धुलाई हुई. सरकारी बैंकों में बिकवाली का दबाव है. मेटल सेक्टर और चीनी कंपनियों में जरूर कुछ तेजी देखी गई. 

लक्ष्मी ऑर्गनिक की शानदार लिस्ट‍िंग 

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद आज लक्ष्मी ऑर्गनिक इंडस्ट्रीज के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. बीएसई पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस 130 रुपये प्रति शेयर से करीब 20 फीसदी ऊंचाई 156.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. बाद में यह शेयर 163 रुपये तक पहुंच गया. एनएसई पर भी यह 155.50 रुपये पर खुला. 

Advertisement

हालांकि एक और आईपीओ Craftsman ऑटोमेशन की लिस्ट‍िंग फीकी रही है. बीएसई पर यह अपने इश्यू प्राइस से 9 फीसदी गिरावट के साथ 1,350 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 1490 रुपये था. 

रुपया सपाट

गुरुवार को रुपया सपाट कारोबार कर रहा है. सुबह रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 72.69 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 72.62 पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया 72.56 पर बंद हुआ था. 

बुधवार को भी आई थी भारी गिरावट 

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट का रुख रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 265 अंकों की गिरावट के साथ  49,786.47 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 871 अंकों की भारी गिरावट के साथ 49,180.31 पर पहुंच गया. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 265.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,549.40 पर बंद हुआ. मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement