Share Market Close: शेयर बाजार में दिनभर रहा उतार-चढ़ाव, बढ़त के साथ हुए बंद सेेंसेक्स-निफ्टी

Share Market Close: दिन में कारोबार के दौरान जमकर शेयर बाजार में मुनाफावसूली चली जिससे बाजार में पूरे दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही तेजी के रुख के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 157 अंक से ज्यादा और निफ्टी 47 अंक तक चढ़कर बंद हुआ.

Advertisement
बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • सेंसेक्स पहुंचा 58,800 अंक के ऊपर
  • दिनभर चली निवेशकों की मुनाफावसूली
  • दोपहर बाद दिखी कारोबार में तेजी

Share Market Close: शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को बढ़त के साथ हुई. दिन में कारोबार के दौरान जमकर शेयर बाजार में मुनाफावसूली चली जिससे बाजार में पूरे दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही तेजी के रुख के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 157 अंक से ज्यादा और निफ्टी 47 अंक तक चढ़कर बंद हुआ. 

Advertisement

सेंसेक्स पहुंचा 58,800 के ऊपर
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1016.03 अंक चढ़कर 58,649.68 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ये 200 अंक तक चढ़ा, लेकिन जल्द ही सुबह के कारोबार में इसमें गिरावट आना शुरू हुई और शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते इसने 58,340.85 अंक के निचले स्तर तक को छुआ. दोपहर बाद कारोबार में संबल दिखा और सेंसेक्स 58,889.96 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा. कारोबार के अंत में ये 157.45 अंक की मजबूती के साथ 58,807.13 अंक पर बंद हुआ. 

निफ्टी का रेड से ग्रीन जोन तक का सफर
गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी कई बार गोता लगाया. सुबह के कारोबार में तेजी के साथ खुलने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और लगभग मध्याह्न के कारोबारी सत्र तक ये रेड जोन में बना रहा. इसके बाद निफ्टी ने ग्रीन जोन में जाना शुरू किया और कारोबार समाप्ति से पहले दो बार और इसने गोता लगाया. दिन में इसने 17,379.60 अंक के निचले और 17,543.25 अंक के उच्च स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी 47.10 अंक बढ़कर 17,516.85 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी 293.05 अंक चढ़कर 17,469.75 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

आईटीसी, एलएंडटी ने बाजी मारी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स पर ITC का शेयर सबसे अधिक 4.60% के लाभ के साथ बंद हुआ. वहीं एलएंडटी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डीज, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर ग्रीन जोन में रहे. वहीं एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे अधिक 1.67% टूटकर बंद हुआ. वहीं टाइटन, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड का शेयर रेड जोन में बंद हुआ.

वहीं निफ्टी पर भी आईटीसी का शेयर टॉप-परफॉर्मर रहा. ये 4.91% चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा एलएंडटी, एशियन पेंट्स, यूपीएल और ब्रिटानिया के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए. एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे अधिक 1.79 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement