पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार सत्ता से बाहर हो चुकी है. अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ हमारे पड़ोसी मुल्क के नए वजीर-ए-आजम होंगे. वह नेशनल असेंबली के मेंबर और विपक्ष के नेता भी हैं. वह PML-N के नेता हैं. पंजाब प्रांत के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif Net Worth) एक समय में संपत्ति में बेहिसाब बढ़ोतरी को लेकर सुर्खियों में रहे थे.
जानिए शरीफ की नेटवर्थ से जुड़ी ये जानकारी
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र 'The News International' की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो का क्लेम है कि पिछले 30 साल में शाहबाज शरीफ परिवार की संपत्ति 20 लाख रुपये से बढ़कर 700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. एनएबी ने 2020 में आरोप लगाया था कि शाहबाज शरीफ ने अपने परिवार, बेनामीदार, कर्मचारियों एवं सहयोगियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का एक संगठित सिस्टम बना रखा था.
NAB लाहौर ने इस दौरान एक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया था. इस दस्तावेज के मुताबिक, 1990 में शाहबाज ने एक डिस्क्लोजर में 21.21 लाख रुपये की संपत्ति होने की बात कही थी. डॉक्युमेंट के मुताबिक, 2018 में शाहबाज शरीफ परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 732.8 करोड़ रुपये हो गई. उनकी संपत्ति में ये बढ़ोतरी महज 28 साल के दौरान हुई.
संपत्ति का पूरा ब्योरा
NAB ने शाहबाज शरीफ परिवार की पूरी संपत्तियों का ब्योरा देते हुए बताया कि शाहबाज फैमिली ने शरीफ ग्रुप ऑफ कंपनीज के तहत स्थापित 13 नई कंपनियों में 277 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है.
83 एकड़ की कृषि भूमि
न्यूज एजेंसी पीटीआई की नवंबर, 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहबाज शरीफ के पास उस वक्त तक 83 एकड़ की कृषि भूमि थी. पाकिस्तान में उनके पास चार नॉन-एग्रीकल्चर प्रॉपर्टीज भी है. इसके अलावा उनके पास लंदन में एक घर भी है. नवंबर, 2020 तक उनके पास दो व्हीकल थी.
नवाज शरीफ के मुकाबले कम है संपत्ति
शाहबाज शरीफ की नेट वर्थ अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के मुकाबले कम है. एक अनुमान के मुताबिक नवाज शरीफ के पास करीब 1.6 बिलियन (160 करोड़) डॉलर की संपत्ति है.
aajtak.in