अडानी की इस कंपनी के IPO पर फिलहाल सेबी की रोक; ‘Fortune' ब्रांड की मालिक

सेबी ने Adani Group की इस कंपनी के IPO की मंजूरी को फिलहाल टाल दिया है. गौतम अडानी के समूह की ये कंपनी देश के सबसे बड़े खाद्य तेल ब्रांड में से एक ‘Fortune' की मालिक है. जानें क्या है इस रोक की वजह

Advertisement
गौतम अडानी (Photo : Getty) गौतम अडानी (Photo : Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • ‘4,500 करोड़ रुपये का है इस कंपनी का IPO'
  • 'सिंगापुर के Wilmar Group की 50% हिस्सेदारी’
  • ‘बीते वित्त वर्ष में 655 करोड़ का प्रॉफिट कमाया इसने’

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी Adani Wilmar Ltd. के IPO को फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है. कंपनी ने इसी महीने इस IPO के लिए बाजार नियामक सेबी को आवेदन किया था, लेकिन इसकी मंजूरी को होल्ड पर रख दिया गया है.

कितने का है ये IPO

देश के सबसे बड़े खाद्य तेल ब्रांड में से एक Fortune की मालिक Adani Wilmar Ltd.ने 2 अगस्त को सेबी के पास IPO के लिए आवेदन (DRHP) किया था. कंपनी का ये आईपीओ करीब 4,500 करोड़ रुपये का है और इसमें इस FMCG कंपनी के नए शेयर जारी किए जाने हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से आईपीओ में कोई दूसरी पेशकश नहीं की गई है.

Advertisement

इसलिए लगाई सेबी ने रोक!

सेबी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से Adani Wilmar Ltd. के IPO को ‘abeyance’ (यानी होल्ड पर) में रखा गया है. हालांकि सेबी ने इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि  Fortune ब्रांड की मालिक Adani Wilmar Ltd. के आईपीओ को मंजूरी देने पर फिलहाल ये रोक समूह की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के खिलाफ चल रही जांच के चलते लगाई गई है. 

क्या है सेबी का नियम

सेबी के नियमों के हिसाब से अगर उसका कोई एक विभाग किसी कंपनी को लेकर जांच कर रहा है तो संबंधित कंपनी को आईपीओ इत्यादि लाने के लिए 90 दिन तक मंजूरी नहीं मिल सकती है. इसे 45 दिन और आगे बढ़ाया जा सकता है. 

Adani Wilmar Ltd. सबसे बड़ी खाद्य तेल कंपनी

Adani Wilmar Ltd.अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises और सिंगापुर के Wilmar Group का एक संयुक्त उपक्रम है. इसमें Adani Enterprises और Wilmar Group की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Advertisement

हालांकि इस कंपनी का सबसे बड़ा कारोबार खाद्य तेल का है, लेकिन ये एक कम मार्जिन वाला कारोबार है. बाजार में कंपनी की बढ़त और ज्यादा हिस्सेदारी होने की वजह इसकी खुद की खाद्य तेल रिफाइनरीज का अडानी समूह के पोर्ट के पास स्थित होना है, जिस वजह से कम लागत पर तेल आयात करने और प्रोसेस करने में मदद मिलती है. वित्त वर्ष 2020-21 में Adani Wilmar Ltd.का शुद्ध लाभ 654.56 करोड़ रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement