RVNL Share Price: तूफानी तेजी से भाग रहा रेलवे का ये स्‍टॉक! आज 10%, कल 20%... 5 दिन में ही निवेशक मालामाल

शेयर बाजार (Stock Market) में नॉर्मल ट्रेडिंग हो रही है. इस बीच रेलवे के कई शेयरों (Railways Company Share) में जबदस्‍त उछाल देखी गई. आज RVNL के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए.

Advertisement
10 फीसदी उछला ये शेयर 10 फीसदी उछला ये शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

गिरते बाजार में भी रेलवे के कुछ शेयरों ने खूब कमाई कराई है. IRFC और IRCTC के शेयरों के अलावा एक और रेलवे सेक्‍टर की कंपनी का शेयर तूफानी तेजी के साथ भाग रहा है. यह स्‍टॉक पिछले पांच दिनों में ही मालामाल कर चुका है. एक महीने के दौरान यह स्‍टॉक 87 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है. अब ये शेयर 320 रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

रेलवे का यह स्‍टॉक रेलव विकास निगम (RVNL) है, जिसने एक साल के दौरान गजब का रिटर्न दिया है. RVNL के शेयर शुक्रवार को 20 फीसदी चढ़कर 292.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि शनिवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 320 रुपये पर पहुंच गए.  पांच दिन में ये स्‍टॉक 56 फीसदी की छलांग लगा चुका है. वहीं एक महीने की बात करें तो रेल विकास निगम के शेयर ने इस अवधि में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

कभी 19 रुपये था शेयर का भाव 
5 साल पहले अप्रैल 2019 में रेल विकास निगम के शेयर (RVNL Share Price) 19.75 रुपये पर थे, लेकिन आज यह शेयर 320 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान इस स्‍टॉक ने 16 गुना से ज्‍यादा या फिर 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस अवधि के दौरान 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके एक लाख आज 16 लाख रुपये बन जाते. 

Advertisement

1 साल में इतना दिया रिटर्न 
रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) का शेयर एक साल पहले यानी 20 जनवरी को 76 रुपये प्रति शेयर भाव पर था, जो अब 320 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल के दौरान इसने लगभग 4 गुना रिटर्न दिया है. यह स्‍टॉक इस अवधि के दौरान 317% चढ़ा है. इसके 52वीक का लो लेवल 56.05 रुपये प्रति शेयर है. 

आज इन रेलवे स्‍टॉक में भी उछाल 
शनिवार को शेयर बाजार (Stock Market) शानदार तेजी के साथ खुला. इस बीच रेलवे स्‍टॉक में जबदस्‍त उछाल देखी गई. IRFC के शेयर 9 फीसदी चढ़कर 174.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि RVNL के शेयर 10 फीसदी चढ़कर 320 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, IRCTC करीब 4 फीसदी चढ़कर 1000 के पार कारोबार कर रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement