बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी रुचि सोया का एफपीओ (Ruchi Soya FPO) क्लोज हो चुका है. इस इश्यू में जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट हुए, उनके डीमैट अकाउंट में शेयर आज गुरुवार को क्रेडिट हो गए हैं. इसके बाद कंपनी का फॉलो ऑन ऑफर कल यानी शुक्रवार को बाजार में लिस्ट हो जाएगा. इस बीच रुचि सोया का ग्रे मार्केट प्रीमियम पिछले 24 घंटे में डबल से भी ज्यादा हो गया है. इससे इन्वेस्टर्स को इस बात की उम्मीद है कि उन्हें लिस्टिंग पर तगड़ा लाभ मिल सकता है.
ipowatch के मुताबिक कल रुचि सोया का GMP प्रति शेयर 25 रुपये था, जो आज बढ़कर 60 रुपये हो गया है. इससे निवेशकों को बेहतरीन लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. एफपीओ ओपन होने से पहले ग्रे मार्केट में रुचि सोया का प्रीमियम 30 रुपये चल रहा था, जो क्लोजिंग के बाद 25 रुपये पर आ गया था. अभी यह 60 रुपये हो चुका है, जबकि कोस्टक रेट 500 रुपये और सब्जेक्ट टू सौदा का रेट 800 रुपये है.
रुचि सोया एफपीओ के लिए 615-650 रुपये का प्राइस बैंड (Ruchi Soya FPO Price Band) तय किया गया था. यह आईपीओ 24 मार्च को खुला था. 21 शेयरों के लॉट के हिसाब से देखें तो कंपनी का शेयरधारक बनने के लिए अपर प्राइस बैंड के आधार पर एक इन्वेस्टर को कम से कम 13,650 रुपये लगाने की जरूरत थी. इस फॉलो-ऑन ऑफर में कंपनी ने 4,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किया है. इस एफपीओ को 1.4 गुना सब्स्क्राइब किया गया है.
एफपीओ की क्लोजिंग के बाद बोली लगाने वालों को रुचि सोया के शेयर 05 अप्रैल को अलॉट किए गए. जिन लोगों को इस इश्यू में कंपनी के शेयर अलॉट नहीं हो पाए, उन्हें 06 अप्रैल को रिफंड मिला. इसके बाद आज यानी 07 अप्रैल को उन लोगों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो गए, जिन्हें अलॉटमेंट मिला था. अब कल शुक्रवार को रुचि सोया के एफपीओ की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने वाली है.
रुचि सोया में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की 98.9 फीसदी हिस्सेदारी है. यह एफपीओ कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी को सेबी के मानक के दायरे में लाने के लिए है. सेबी के नए ऑर्डर के हिसाब से लिस्टेड कंपनियों में कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग जरूरी है. इस एफपीओ के बाद रुचि सोया में पतंजलि की हिस्सेदारी कम होकर 81 फीसदी पर आ जाएगी. रुचि सोया अभी महाकोश (Mahakosh), सनरीच (Sunrich) और न्यूट्रीला (Nutrela) ब्रांड के तहत खाने के तेल व सोया उत्पादों की बिक्री करती है.
aajtak.in