'क्रैश आ चुका है' रिच डैड-पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दी वार्निंग, खरीदें सोना-चांदी!

कियोसकी ने आगे कहा कि उन्‍होंने अपनी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी, हू स्टोल माई पेंशन और फेक में स्टॉक और बॉन्ड बाजारों (Bond Market) में आने वाली गिरावट के बारे में बहुत पहले ही चेतावनी दे दी थी.

Advertisement
शेयर बाजारों में जारी उथ-पुथल के बीच रॉबर्ट कियोसाकी की बड़ी चेतावनी शेयर बाजारों में जारी उथ-पुथल के बीच रॉबर्ट कियोसाकी की बड़ी चेतावनी

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

शेयर बाजार में ज्‍यादा करेक्‍शन (Stock Market Correction) आने के बाद एक बार फिर रिच डैड, पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने सोना-चांदी और बिटकॉइन खरीदने पर जोर दिया है. रॉबर्ट कियोसाकी ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दिया है, जिसमें कहा गया है कि क्रैश आ चुका है, जिसके बारे में पहले ही बताया था. उन्‍होंने लोगों से सोना, चांदी और बिटकॉइन पर ध्‍यान रखने की अपील की है. 

Advertisement

X पोस्ट में कियोसाकी ने चेतावनी दी कि फाइनेंशियल सिस्‍टम बड़ी उथल-पुथल से गुजर रहा है और इस बात पर जोर दिया कि कीमती मेटल और क्रिप्टोकरेंसी संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्‍होंने कहा, 'प्‍लीज सोना-चांदी और बिटकॉइन को सुनें. वे आपको क्‍या बता रहे हैं? Gold अभी तक उच्‍चतम स्‍तर पर है, चांदी की मांग में भी उछाल आ रहा है और बिटकॉइन में भी उछाल आ रहा है.' 

पहले भी कर चुके मार्केट में क्रैश आने का जिक्र
कियोसाकी ने आगे कहा कि उन्‍होंने अपनी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी, हू स्टोल माई पेंशन और फेक में स्टॉक और बॉन्ड बाजारों (Bond Market) में आने वाली गिरावट के बारे में बहुत पहले ही चेतावनी दे दी थी. कियोसाकी के अनुसार, वह विशाल गिरावट आ चुकी है. उन्होंने 'भ्रष्ट और कुटिल अमेरिकी डॉलर' के बारे में चिंता व्यक्त की और दावा किया कि स्टॉक, बॉन्ड, ETF और Mutual Fund में निवेश करने वालों को अपनी संपत्ति खोनी पड़ रही है. 

Advertisement

उन्होंने मौजूदा वित्तीय अस्थिरता के लिए एक भयावह वैश्विक बैंकिंग कार्टेल को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें फेडरल रिजर्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ जापान, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स समेत केंद्रीय बैंकों का नाम लिया. 

कियोसाकी ने अनुयायियों से मौजूदा वित्तीय संरचना पर सवाल उठाने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अभी भी समय रहते कार्रवाई करें, यह सुझाव देते हुए कि जो लोग "असली सोना, चांदी और बिटकॉइन" हासिल करते हैं, वे "आपदा" के बाद "नए अमीर और दुनिया के नए लीडर" के रूप में उभर सकते हैं. 

फिर कॉलेज जाओ और कुछ मत सीखो 
कियोसाकी ने आखिर में लिखा कि कॉलेज वापस जाओ, एक और डिग्री हासिल करो, और अधिक एजुकेशन लोन लेकर कर्ज में डूबो और पैसे के बारे में कुछ भी मत सीखो... और भी कम... पैसे की असली दुनिया के बारे में कुछ मत सीखो?

1929 से भी बड़ी होने वाली है मंदी 
इससे पहले मार्च 2023 में कियोसाकी ने ट्वीट किया था कि सब कुछ का बुलबुला फूट रहा है. मुझे डर है कि यह इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जर्मनी, जापान और अमेरिका अब तक इसके इंजन रहे हैं. दुर्भाग्य से हमारे लीडर्स ने हमें एक जाल में फंसा दिया... बहुत बड़ी दुर्घटना. मैंने अपनी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी में इस दुर्घटना के बारे में लिखा है. यह दुर्घटना 1929 के क्रैश से भी बड़ी होने वाली है... एक ऐसी दुर्घटना जिसने महामंदी को जन्म दिया.

Advertisement

(नोट- यहां बताई गई जानकारी लेखक की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement