झुनझुनवाला के स्‍टॉक का कमाल... पहले 4 गुना किया पैसा, अब फिर बना रॉकेट, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदो!

NCC के शेयर BSE पर आज पिछले क्‍लोज 251.05 रुपये से 8 प्रतिशत ज्‍यादा चढ़कर 272.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. 5 अप्रैल 2024 को इसके शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल 277.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचे थे.

Advertisement
रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी NCC ने पिछले दो साल में निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 13 मई 2022 को एनसीसी के शेयर 62.1 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे, जो आज 273 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुके हैं. इस अव‍धि के दौरान NCC कंपनी के शेयरों ने 339% का रिटर्न दिया है. वहीं BSE 500 index इस अवधि के दौरान सिर्फ 51.69 फीसदी ही चढ़ा है. 
 
NCC के शेयर BSE पर आज पिछले क्‍लोज  251.05 रुपये से 8 प्रतिशत ज्‍यादा चढ़कर 272.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए.  5 अप्रैल 2024 को इसके शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल  277.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचे थे. NCC के शेयर 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

1 साल में ही मालामाल 
NCC के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल किया है. इसने एक साल में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है और इस साल की शुरुआत से 62 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. कंपनी का मार्केट कैप 16,989 करोड़ रुपये है. कंपनी के कुल 9.94 लाख शेयरों ने बीएसई पर 26.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. टेक्निकल टर्म के मुताबिक, इस कंपनी का  RSI 53.6 पर है. यह शेयर न ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्‍ड है. 

NCC स्‍टॉक का एक साल बीटा  1.2 हो चुका है, जो इस अवधि में हाई वोलैटिलिटी का संकेत है. इस शेयर में आज शानदार तेजी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में शानदार कमाई के बाद आई है.  

कंपनी को शानदार मुनाफा 
NCC कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. इस नतीजे के मुताबिक, एनसीसी ने साल दर साल के दौरान चौथी तिमाही में 25.2% का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो अब 239.2 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 191 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 18.5% बढ़कर 550.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 464.6 करोड़ रुपये था. 

Advertisement

रेखा झुनझुनवाला की इतनी हिस्‍सेदारी
नुवामा ने एनसीसी स्टॉक के लिए खरीदारी की सलाह बरकरार रखते हुए 290 रुपये का लक्ष्य लक्ष्य रखा है. नुवामा ने कहा, "मजबूत ऑर्डर सेवन और अप्रूवल ने हमें FY25E/26E EPS को 4%/7% तक संशोधित करने के लिए प्रेरित किया है. बता दें मार्च 2024 तिमाही में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंस्ट्रक्शन फर्म की 10.64% हिस्सेदारी या 6.67 करोड़ शेयर थे. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement