इस PSU Stock का कमाल, 3 महीने में शेयर 74% उछला... घर बनाती है कंपनी!

मार्च 2025 में NBCC (India) के शेयरों ने अपने 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर टच किया था. यह स्‍टॉक 3 मार्च को 70.82 रुपये के भाव पर पहुंच गया था और अब 123.54 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसने अपने 52 वीक के निचले स्‍तर से 74% का रिटर्न दिया है.

Advertisement
मल्‍टीबैगर शेयर मल्‍टीबैगर शेयर

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 174 अंक गिर गया, जबकि सेंसेक्‍स 636 अंक टूटा. इसी तरह कल भी शेयर बाजार में गिरावट हावी रही थी. हालांकि पिछले साल से ही बाजार में उत्तार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन इस बीच कुछ शेयरों ने कमाल का रिटर्न दिया है. इसी में से एक PSU स्‍टॉक NBCC (India) है, जिसके शेयरों ने पिछले 3 महीने में ही कमाल का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

मार्च 2025 में NBCC (India) के शेयरों ने अपने 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर टच किया था. यह स्‍टॉक 3 मार्च को 70.82 रुपये के भाव पर पहुंच गया था और अब 123.54 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसने अपने 52 वीक के निचले स्‍तर से 74% का रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 33,156 करोड़ रुपये हो चुका है. कुल 6.88 करोड़ रुपये के 5.55 लाख शेयरों का टर्नओवर हुआ है. 

हाई रिस्‍क का संकेत देता है ये शेयर
चार्ट पर यह शेयर ओवरबॉट है, क्‍योंकि RSI 77.3 पर है. वहीं दूसरी ओर शेयर तीन साल में 456.76% और दो साल में यह शेयर 321.58% उछला है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक का बीटा 1.6 है, जो एक साल के दौरान उच्‍च जोखिम का संकेत दे रहा है. NBCC के शेयर ग्रीन जोन में हैं, जो शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म में तेजी का संकेत देते हैं. यह शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर है.  

Advertisement

कहां तक जा सकता है ये शेयर? 
रेगिगेर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड रिटेल रिसर्चर रवि सिंह ने कहा कि एनबीसीसी की कीमतों में पिछले महीने लगभग 30% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो सरकारी  रिडेवलपमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट और मजबूत Q4 परिणामों से प्रेरित है, जिसने इस पीएसयू इंफ्रास्ट्रक्चर-लिंक्ड प्लेयर में निवेशकों की दिलचस्पी को फिर से जगाया है. 104-105 रुपये के प्रमुख प्रतिरोध स्तर को तोड़ने के बाद से स्टॉक लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जिससे साप्ताहिक चार्ट पर उच्च ऊंचाई और उच्च निम्न पैटर्न बन रहा है. 

सिंह ने कहा कि निवेशकों को डिप पर खरीदारी करने के बारे में विचार करना चाहिए, इसे 108 से 110 रुपये के बीच खरीद सकते हैं और यह 132-140 रुपये प्रति शेयर की उछाल दर्ज कर सकता है. एक्‍सपर्ट ने कहा कि इस शेयर का सपोर्ट 98–100 रुपये पर है. अगर इसके नीचे शेयर जाता है तो यह 88–75 रुपये की तरफ आ सकता है. 

घर बनाती है ये कंपनी
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक नवरत्न उद्यम है. कंपनी तीन प्रमुख क्षेत्रों परियोजना प्रबंधन परामर्श, इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण, और रियल एस्टेट में काम करती है. एनबीसीसी के पास वर्तमान में 60,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के ऑर्डर हैं. यह भारत और विदेशों में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, औद्योगिक, पर्यावरण और कई अन्य क्षेत्रों में मेगा प्रोजेक्‍ट्स का डेवलपमेंट कर रहा है. 

Advertisement

(नोट- यहां बताए गए कंपनी का शेयर टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement