सरकार खरीदेगी अनिल अंबानी से जुड़ी ये कंपनी, इतने करोड़ में होगी डील, जानिए डिटेल

एक बड़ी सरकारी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) से जुड़े एक कंपनी को खरीदेगी. इसके लिए अरुणाचल प्रदेश गवर्नर, सरकारी कंपनी और रिलायंस पावर के बीच डील हुई है.

Advertisement
अनिल अंबानी अनिल अंबानी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

भारी कर्ज में डूबी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाया है. रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी 1,200 मेगावाट की कलाई II पनबिजली परियोजना को टीएचडीसी इंडिया (THDC India) को 128.39 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक डील हस्‍ताक्षर किया है. इस बीच, रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) 0.84% गिरकर 23.75 रुपये पर था. 

Advertisement

रिलायंस पावर (Reliance Power) ने शेयर बाजार  (Stock Market) को दी गई जानकारी में बताया कि इस डील में प्रवेश करने का उद्देश्य कारोबार के लिए फंड जुटाना है. कंपनी ने आगे कहा कि रिलायंस पावर की सब्सिडरी कंपनी कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड (Kalai Power Ltd), अरुणाचंल प्रदेश के गवर्नर और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDC) ने 30 दिसंबर को एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. 

कितने में होने वाली है डील 
अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी बेसिन पर प्रस्‍तावित 1200 मेगावाट कलाई परियोजना के विकास अधिकार और भौतिक संपत्ति, स्‍टडी, मंजूरी, डिजाइन और बौद्धिक संपत्तियों को टीएचडीसी को ट्रांसफर किया जाएगा. यह डील 128.39 करोड़ रुपये में पूरी होगी. 

सरकारी कंपनी से हुई डील 
गौरतलब है कि कलाई पावर लिमिटेड, रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनी है. वहीं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एक छोटी कंपनी है, जिसका मालिकाना हक NTPC  के पास है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. यह छोटी सी कंपनी टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स और कई दूसरे हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को ऑपरेट करती है. 

Advertisement

तेजी से गिरी अनिल अंबानी की ये कंपनी 
शेयर बाजार में अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) कभी टॉप पर थी. जनवरी जनवरी 2008 में इसके आईपीओ को रिकॉर्ड बोली मिली थी, उस समय रिलायंस पावर के शेयरों का भाव 261 रुपये के करीब था. फोर्ब्‍स इंडिया की 2007 में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार अनिल अंबानी की नेटवर्थ 45 अरब डॉलर थी, जो देश के तीसरे सबसे रईस इंसान थे. वहीं रिलायंस पावर का शेयर 23.75 रुपये पर आ चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement