मोदी हैं 'स्टार्टअप प्राइम मिनिस्टर', पीएम के साथ बैठक में बोले वेंचर कैपिटलिस्ट

अगले साल बजट की तैयारियों को लेकर प्राइवेट इक्विटी निवेशक और वेंचर कैपिटलिस्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. इस बैठक में कई वेंचर कैपिटलिस्ट ने माना कि देश में निवेश का माहौल काफी पॉजिटिव हुआ है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo : PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo : PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • ‘देश में निवेश का पॉजिटिव माहौल बना’
  • ‘निवेश के लिए आकर्षक बने भारत’
  • गतिशक्ति, पीएलआई जैसे कार्यक्रम शुरू

वर्ष 2021 में कई स्टार्टअप कंपनियों ने जहां एक तरफ शेयर बाजार का रुख किया, वहीं दूसरी तरफ कई नए स्टार्टअप ने भी मार्केट में अपनी धमक बढ़ाई. इस बीच अगले साल बजट की तैयारियों को लेकर प्राइवेट इक्विटी निवेशक और वेंचर कैपिटलिस्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. इस बैठक में कई वेंचर कैपिटलिस्ट ने माना कि देश में निवेश का माहौल काफी पॉजिटिव हुआ है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सॉफ्टबैंक, जनरल एटलांटिक, 3one4, और एसेल जैसे कई वेंचर कैपिटलिस्ट के साथ बैठक की. बजट पूर्व इस चर्चा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुईं. पीएम ने इन सभी से देश को निवेश के लिए आकर्षक स्थान बनाने के सुझाव मांगे.

देश में निवेश का पॉजिटिव माहौल
इस बैठक में सॉफ्टबैंक के मुनीश वर्मा ने कहा, ‘देश में निवेश का माहौल काफी पॉजिटिव बना है. इसे भारत में आई पूंजी, उद्यमियों द्वारा बनाई गई कंपनियों और लिस्ट हुई कंपनियों से समझा जा सकता है.’

जनरल एटलांटिक के संदीप नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ इस तरह की बैठक निवेशकों को और पूंजी भारत में लगाने और देश के एंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप को सहारा देने के लिए प्रेरित करती है.

‘स्टार्टअप प्राइम मिनिस्टर’ हैं मोदी
3one4 के सिद्धार्थ पई ने देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें ‘स्टार्टअप प्राइम मिनिस्टर’ करार दिया.  वहीं एसेल के प्रशांत प्रकाश ने कृषि स्टार्टअप क्षेत्र में मौजूद अवसरों का उल्लेख किया. 

Advertisement

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PLI स्कीम, PM Gatishakti जैसी कई पहलों के बारे में बात की. साथ ही ग्रास रूट लेवल पर स्टार्टअप के लिए बन रहे नए इकोसिस्टम की भी चर्चा की. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement