IOCL, Petrol-Diesel Price Today 13 March 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Prices) में भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारत में पिछले साल (नवंबर 2021) दिवाली से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price in India) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, श्रीलंका में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में भारी इजाफा हुआ है. चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel) में उछाल की अटकलों के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 13 मार्च को भी फ्यूल रेट्स में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.43 रुपये है.
भारत में भी जल्द बढ़ सकते हैं दाम!
रूस और यूक्रेन जंग की वजह से क्रूड ऑयल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बने हुए हैं. तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन तब से अब तक कच्चा तेल 33 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो चुका है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम एक साथ बढ़ाने की बजाए प्रतिदिन कीमतों में मामूली इजाफा करने का विचार कर सकती हैं, जिससे जनता पर एक साथ बढ़ी कीमतों का बोझ नहीं पड़ेगा.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
| शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
| दिल्ली | 95.41 | 86.67 |
| मुंबई | 109.98 | 94.14 |
| कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
| चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
गाजियाबाद
नोएडा
लखनऊ
रांची
बेंगलुरु
जयपुर
पटना
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
SMS से चेक करें अपने शहर का रेट
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in