Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

Today Petrol and Diesel Price: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार यानी 20 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित हैं.

Advertisement
पेट्रोल-डीजल का भाव पेट्रोल-डीजल का भाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • 05 सितंबर के बाद से स्थिर पेट्रोल-डीजल के दाम
  • सितंबर माह में 30 पैसे गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट

@iocl, Petrol and Diesel Price in India: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करते हुए आज यानी सोमवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, 20 सितंबर को भी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. वहीं, डीजल का रेट 88.62 रुपये प्रति लीटर है. 20 सितंबर को आज लगातार 15वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि इस महीने में तेल के दामों में दो बार (01 सितंबर और 5 सितंबर) 15-15 पैसे की कटौती हुई है. इस तरह पेट्रोल-डीजल कुल 30 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. इसके बावजूद देशभर में तेल कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. लेकिन मीटिंग के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से बढ़ोतरी नहीं होने के बाद भी कई शहरों में दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं. 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार यानी 20 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों में भले ही कोई फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन रेट अब भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. 

Advertisement

प्रमुख शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

शहर पेट्रोल   डीजल
दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्नई 98.96 93.26
बेंगलुरु 104.70 94.04
पटना 103.79 94.55
भोपाल 109.63 97.43
लखनऊ 98.30 89.02
रांची 96.21 93.57
चंडीगढ़ 97.40 88.35

हर रोज अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement