Paytm Crisis: पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने RBI के अधिकारियों से की मुलाकात, जानिए क्‍या हुई बात

फिनटेक फर्म Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने नए संकट को लेकर RBI के अधिकारियों से मुलाकात की है. 29 फरवरी से प्रतिबंध के समय सीमा को आगे बढ़ाने को लेकर बात हुई है.

Advertisement
Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

फिनटेक फर्म Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने नए संकट को लेकर RBI के अधिकारियों से मुलाकात की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) और पेटीएम के अन्‍य अधिकारियों ने केंद्रीय बैंक द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर चर्चा करने के लिए सोमवार को RBI से मुलाकात की. 

रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm ने 29 फरवरी की समय सीमा बढ़ाने के लिए कहा है. विजय शेखर शर्मा और RBI के बीच बैठक में कोई समाधान या आगे बढ़ने का फैसला नहीं हुआ, ना ही इस बैठक में कोई सुधार को लेकर उपाय बताया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने वॉलेट व्यवसाय और FASTag के लिए लाइसेंस के हस्तांतरण के संबंध में आरबीआई से स्पष्टता भी मांगी है. 

Advertisement

फाउंडर्स ने लिखी थी चिठ्ठी 
यह जानकारी स्‍टार्टअप फाउंडर्स के एक ग्रुप द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखने के बाद आया है. इस चिट्ठी में फाउंडर्स ने विजय शेखर शर्मा के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई को लेकर फिर से विचार करने को कहा था. उन्‍होंने कहा कि पेटीएम पर हुई कार्रवाई का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, जिस कारण इसका असर कुछ अन्‍य स्‍टार्टअप्‍स पर भी हो सकता है. 

आरबीआई ने इन चीजों पर लगाया था प्रतिबंध 
गौरतलब है कि आरबीआई ने गैर-अनुपालन और सुपरविजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया है. इसने भुगतान बैंक से कस्‍टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजेक्‍शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा है. पेटीएम यूजर्स को बिना किसी प्रतिबंध के अपने खाते से शेष राशि निकालने या उपयोग करने की अनुमति दी गई थी. 

Advertisement

लोअर सर्किट के बाद पहली बार चढ़े शेयर 
खबर थी कि पेटीएम और विजय शेखर शर्मा पर ईडी की जांच चल रही है, जिसे लेकर पेटीएम ने स्‍पष्‍टीकरण जारी किया था और कहा था कि कंपनी या सीईओ पर किसी तरह की जांच नहीं चल रही है. इसके बाद अब पेटीएम के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. तीन सत्रों में पेटीएम के शेयर करीब 43 फीसदी गिरने के बाद मंगलवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 7.19 प्रतिशत बढ़कर 438.35 रुपये पहुंच गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement