OLA Electric Stock: 870cr का घाटा... फिर क्रैश हुआ शेयर, एक्‍सपर्ट बोले बेच दें 44% गिर जाएगा भाव

अगस्त 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से शेयर में केवल नौ महीने में 70 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि यह अपने IPO प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर से 37 फीसदी नीचे है. वहीं अब ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 44 फीसदी तक टूट जाएगा.

Advertisement
Ola Electric Share Crash Ola Electric Share Crash

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. मार्च तिमाही नतीजे में Ola Electric Mobility कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई है. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार को खराब नतीजे के बाद धड़ाम हो गए. शेयर करीब 10 फीसदी तक टूट गए और यह 48.07 रुपये पर आ गया, जबकि इसका कुल बाजार पूंजीकरण 22,500 करोड़ रुपये से नीचे चला गया.

Advertisement

अगस्त 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से शेयर में केवल नौ महीने में 70 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि यह अपने IPO प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर से 37 फीसदी नीचे है. वहीं अब ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 44 फीसदी तक टूट जाएगा. यह खबर सामने आते ही निवेशकों में एक डर बना हुआ है. इसके अलावा, कंपनी के ऑडिटरों ने भी कंपनी की 'चलती चिंता' की स्थिति पर चिंता जताई है. 

मार्च तिमाही में कंपनी को तगड़ा घाटा 
मार्च तिमाही आंकड़ों में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने घाटे में बढ़ोतरी की जानकारी दी है, जो चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 870 करोड़ रुपये हो गया. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता का परिचालन राजस्व साल-दर-साल (YoY) 62 प्रतिशत घटकर 611 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसकी डिलीवरी Q4FY24 में 1.15 लाख यूनिट से घटकर 51,375 यूनिट रह गई. 

Advertisement

लगातार चौथी तिमाही में बढ़ा घाटा 
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का समेकित एबिटा मार्जिन -101.4 प्रतिशत रहा, जो तिमाही के दौरान हाई कॉस्‍ट और कम परिचालन को दिखाता है. ओला ने कहा कि एग्‍जीक्‍यूशन चुनौतियों और अपेक्षा से कम उद्योग वृद्धि के कारण हाल की तिमाहियों में बाजार हिस्सेदारी भी कम हुआ है. ओला का शुद्ध घाटा लगातार चौथी तिमाही में बढ़ा है. 

44% तक टूट जाएगा ये शेयर 
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर को अपनी पिछली रेटिंग 'कम करें' से घटाकर 'बेचें' कर दिया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइस भी 50 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिया है, क्योंकि पिछले बंद भाव 53.24 रुपये से 44 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. 

कोटक ने कहा कि तिमाही के लिए ओला इलेक्ट्रिक का एबिटा घाटा उच्च वारंटी प्रावधानों और कमजोर वॉल्यूम के कारण उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक रहा. ब्रोकरेज ने कहा, 'ओला इलेक्ट्रिक का फ्यूचर वॉल्यूम बढ़ाने और मोटरसाइकिल के सफल कारोबार पर टिका है, जिसे कार्यकारी और विश्वसनीयता चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.' हालांकि OLA Bike के आने के बाद ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि कंपनी का घाटा कम होगा. 

IPO में जुटाए थे 6,145.56 करोड़ 
साल 2017 में स्थापित, बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अगस्त 2024 में अपने IPO के माध्यम से कुल 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है, जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुछ मुख्य घटक जैसे बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम बनाती है. 

Advertisement

(नोट- यहां बताए गए कंपनी का शेयर टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement