अब घर बैठे आसानी से कर सकेंगे गूगल, फेसबुक जैसी अमेरिकी कंपनियों में निवेश, NSE शुरू करेगा ये सुविधा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज असल में अपने इंटरनेशनल एक्सचेंज के NSE-IFSC प्लेटफॉर्म पर ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके द्वारा आप एनएसई की वेबसाइट से ही दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के शेयरों की खरीद-फरोख्त कर पाएंगे. 

Advertisement
अमेरिकी कंपनियों में हो सकेगा निवेश (फाइल फोटो) अमेरिकी कंपनियों में हो सकेगा निवेश (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • अमेरिकी कंपनियों में निवेश का मौका
  • NSE-IFSC प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सुविधा

शेयर बाजार में कारोबार करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें ऐसी सुविधा मिलने जा रही है जिससे वे घर बैठे गूगल, फेसबुक, ऐपल जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के शेयरों की खरीद-फरोख्त कर पाएंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज असल में अपने इंटरनेशनल एक्सचेंज के NSE-IFSC प्लेटफॉर्म पर ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके द्वारा आप एनएसई की वेबसाइट से ही दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के शेयरों की खरीद-फरोख्त कर पाएंगे.

Advertisement

NSE-IFSC के द्वारा यह पहला ऐसा प्रयास है जहां छोटे निवेशक भी विदेशी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर पाएंगे. इससे भारतीय शेयरधारकों को निवेश का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा.इसके द्वारा निवेश की प्रक्रिया काफी आसान होगी और लागत भी काफी कम आएगी. 

क्या कहा एनएसई ने 

अमेरिकी शेयरों में यह कारोबार एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IFSC) के माध्यम से होगी. NSE IFSC, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. एनएसई ने कहा है कि जल्द ही उसे प्लेटफॉर्म से अमेरिकी शेयरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जाएगी. इसके माध्यम से भारतीय निवेशक कम लागत में अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर पाएंगे. 

अभी भारतीय निवेशक कुछ चुनींदा ब्रोकर्स के माध्यम से ही अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश कर पाते हैं. यह निवेश खर्चीला होने की वजह से अक्सर बड़े निवेशक ही इसका फायदा उठाते हैं और सामान्य निवेशकों को तो जानकारी ही नहीं होती कि अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश हो सकता है. NSE IFSC ने एक बयान में बताया, 'अमेरकी शेयरों की पूरी ट्रेडिंग, क्लियरिंग और होल्ड‍िंग IFSC अथॉरिटी के रेगुलेटरी स्ट्रक्चर के द्वारा होगी.'  

Advertisement

कितना कर पाएंगे निवेश 

यह निवेश भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) की सीमा के भीतर ही होगा. इसके तहत कोई भारतीय व्यक्ति किसी एक वित्त वर्ष में विदेश में अध‍िकतम 2.50 लाख डॉलर (करीब 1.86 करोड़ रुपये) की रकम विदेश भेज सकता है. यानी कोई भी निवेशक अध‍िकतम 2.50 लाख डॉलर का ही निवेश कर पाएगा. ये शेयर डीमैट फॉर्म में गुजरात के GIFT सिटी में स्थ‍ित डिपॉजिटरी के पास रहेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement