बिहार (Bihar) में सियासी पारा चरम पर है, और इसके केंद्र में नीतीश कुमार हैं. संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर नीतीश कुमार BJP के साथ आ सकते हैं. बीजेपी नेता भी इस ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक केवल नेताओं के मौजूदा गतिविधियों के आधार पर अनुमान लगाए जा रहे हैं.
हालांकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस बात से पूरी तरह वाकिफ होंगे, कि वो जिधर पलटी मारेंगे उधर सरकार बनेगी. क्योंकि नीतीश के सामने दो-दो विकल्प हैं. लेकिन फिलहाल आरजेडी और बीजेपी के लिए बिहार में सरकार के लिए नीतीश की बैसाखी की जरूरत है. वैसे नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में मंझे हुए नेता हैं. वो कब क्या कदम उठा लेंगे, उनके साथ चलने वालों को पता नहीं होता है.
नीतीश कुमार की बेदाग छवि
वैसे आरजेडी तो यही चाहेगी, गठबंधन बना रहे. लेकिन गेंद तो नीतीश के हाथ में है, वो इसे किस ओर उछालते हैं, ये किसी को नहीं पता. पिछले दिनों से बीजेपी की तरह से भी नीतीश कुमार को लेकर ऐसे नरम बयान सामने आए हैं, जिससे उन संकेतों को बल मिल रहा है कि नीतीश कुमार कुछ बड़ा खेल करने वाले हैं. इसकी भनक आरजेडी को भी लग चुकी है. दरअसल, बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार बड़े चेहरे हैं. बीजेपी के पास नीतीश के मुकाबले में कोई वैसा नेता बिहार में नहीं है.
इन सबके बीच नीतीश इधर रहें या उधर, या विपक्ष उन्हें पलटू की उपाधि दे, लेकिन उनकी छवि को लेकर कोई कीचड़ नहीं उछाल सकता है. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. अब तक नीतीश कुमार आठ बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं. करीब 18 साल से वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं. लेकिन अबतक उनकी छवि बेदाग रही है, जो उन्हें जनता से जोड़कर रखती है. दरअसल, राजनीति में आते ही कुछ लोग चंद वर्षों में ही करोड़ों-अरबों के मालिक हो जाते हैं. लेकिन नीतीश कुमार के साथ ऐसा नहीं है. उनसे लोग खासकर संपत्ति के मामले में सवाल नहीं कर सकते.
क्योंकि खुद नीतीश कुमार हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं. इसके साथ ही उनकी पार्टी के मंत्री जो सरकार में शामिल हैं, वो भी संपत्ति का लेखा-जोखा देते हैं. साल 2023 के अंतिम दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संपत्ति के ताजा विवरण के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं.नीतीश कुमार के पास 22,552 रुपये नकद और विभिन्न बैंक खातों में 49,202 रुपये जमा हैं.
नीतीश के पास इतनी है संपत्ति
नीतीश कुमार के पास 11.32 लाख रुपये की एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है, उनके पास 1.28 लाख रुपये की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी, और अन्य चल संपत्ति, जिसमें 1.45 लाख रुपये की 13 गायें और 10 बछड़े, एक ट्रेडमिल, एक व्यायाम करने वाली साइकिल और एक माइक्रोवेव ओवन शामिल है. उनके पास एकमात्र अचल संपत्ति नई दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 2004 में 13.78 लाख रुपये थी, और अब इसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपये है.
हालांकि साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार के मुकाबले उनके बेटे निशांत (Nishant) उनसे करीब 5 गुना ज्यादा अमीर हैं. निशांत के पास 16,549 रुपये नकद और 1.28 करोड़ रुपये सावधि जमा (एफडी) या विभिन्न बैंकों में जमा हैं. इसके अलावा बेटे के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और करीब 1.98 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. निशांत के पास कल्याण बीघा और हकीकतपुर (दोनों नालंदा जिले में) और पटना के कंकड़बाग में आवासीय मकान और कृषि भूमि है. जबकि साल 2022 में नीतीश कुमार के बाद कुल संपत्ति 75.53 लाख रुपये थी.
aajtak.in