Multibagger Stocks: इन 3 शेयरों ने दिए ताबड़तोड़ रिटर्न, एक महीने में पैसा हो गया डबल!

Multibagger Stocks : भारतीय शेयर मार्केट में पिछले दिनों जोरदार तेजी देखने को मिली. इस बीच कुछ कंपनियों के स्टॉक ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमाया है. कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 100 फीसदी से अधिक चढ़े हैं.

Advertisement
इन तीन शेयरों में जोरदार उछाल. इन तीन शेयरों में जोरदार उछाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पिछले एक महीने में चार फीसदी से अधिक उछले हैं. बाजार की इस जोरदार तेजी के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stocks) दिया है. इन शेयरों में वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स लिमिटेड से लेकर सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज (Saptarishi Agro Industries) तक शामिल हैं. शेयर मार्केट में सही स्टॉक का सिलेक्शन सबसे बड़ी चुनौती है.

Advertisement

कई शेयर ऐसे होते हैं, जो निवेशकों को कंगाल बना देते हैं. वहीं, कई ऐसे भी होते हैं, जो देखते ही देखते निवेशकों के पैसे को डबल बना देते हैं. आपको तीन ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है.

सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर

सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 25 सितंबर को ये स्टॉक बीएसई पर 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 27.88 रुपये पर क्लोज हुआ. एक नवंबर को इस स्टॉक की कीमत 13.49 रुपये थी. महीनेभर में सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने जोरदार उड़ान भरी है और निवेशकों को 127.59 फीसदी उछला है. वहीं, पिछले छह महीने में इस स्टॉक में 106.67 फीसदी की तेजी आई है. इसका 52 वीक हाई लेवल 27.88 रुपये है, जो इसने बीते शुक्रवार को बनाया था. वहीं, ये स्टॉक गिरकर 10 रुपये के 52 वीक के लो लेवल तक पहुंचा है.

Advertisement

वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयर

वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स (west leisure) के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर पांच फीसदी की तेजी के साथ 569.80 रुपये पर बंद हुआ. 31 अक्टूबर 2022 को ये स्टॉक 261.95 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. इस तरह वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयरों ने पिछले एक महीने में 117 फीसदी से अधिक उछला है और इसके निवेशकों ने बढ़िया मुनाफा कमाया है. 

इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर में उछाल

इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर (Evans Electric share) पिछले एक महीने में 88 रुपये से 242  रुपये तक पहुंच गए हैं. बीते शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ 242.05 रुपये पर क्लोज हुए थे. वहीं, एक नवंबर को ये स्टॉक 88 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा था. इसकी तेजी को देखें तो पिछले एक महीने में ये स्टॉक 175 फीसदी उछाला है और इसके निवेशक मालामाल हुए हैं. शुक्रवार को इवांस इलेक्ट्रिक का शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल पर 242.05 रुपये पर पहुंचा था. वहीं, इसका 52 वीक का लो लेवल 63.20 रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement