Multibagger Stock: कभी 10 पैसे था इस शेयर का भाव, लगाए होते सिर्फ एक हजार रुपये तो बन जाते 57 लाख

Multibagger Stock 2022: पिछले कुछ साल में कई शेयरों ने अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. इनमें कई मल्टीबैगर स्टॉक भी शामिल रहे हैं. इनमें G R M Overseas का स्टॉक भी शामिल रहा है.

Advertisement
इस स्टॉक ने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है इस स्टॉक ने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • शानदार रिटर्न देने का रहा है रिकॉर्ड
  • चावल के बिजनेस से जुड़ी रही है कंपनी

Best Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों की तादाद हाल में काफी अधिक बढ़ी है. स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले कई लोग आने वाले कुछ वर्षों में ट्रेडिंग के जरिए मोटा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. ऐसा मुमकिन भी है लेकिन इसके लिए जरूरी है सही शेयरों का चुनाव. अगर आप भी G R M Overseas जैसे फंडामेंटली मजबूत शेयर में पैसा लगाते हैं तो आने वाले समय में इसके निवेशकों की तरह करोड़पति बन सकते हैं.

Advertisement

10 पैसे के शेयर ने निवेशकों को बनाया अमीर

G R M Overseas के शेयर का मूल्य (G R M Overseas Share Price) एक अप्रैल, 2004 को 10 पैसे पर था. 17 मार्च, 2022 को शेयर बाजार बंद होने के समय BSE पर G R M Overseas के शेयरों का भाव 571.95 रुपये पर रहा. इस तरह कंपनी के शेयरों ने करीब 18 साल में अपने निवेशकों को करीब 5.71 लाख फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. 

शानदार रिटर्न देने का रहा है रिकॉर्ड

ऐसा नहीं है कि कंपनी के शेयर ने पहली बार इतना बढ़िया रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कंपनी के शेयर का मूल्य (G R M Overseas Stock Price) 23 मार्च, 2012 को 1.85 रुपये पर था. अब कंपनी के शेयर का भाव 571.95 रुपये तक पहुंच गया है. इस तरह देखा जाए तो कंपनी के स्टॉक ने 10 साल में अपने निवेशकों को लगभग 30,816 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस तरह G R M Overseas Stock ने पिछले पांच साल में निवेशकों को 9,545.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा

इस शेयर के ट्रेंड को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 10 पैसे की कीमत पर इस स्टॉक में 10,000 रुपये लगाए होंगे और अब तक स्टॉक को होल्ड किया गया होगा तो वह 10 हजार रुपये का निवेश 18 साल में करीब 5.72 करोड़ रुपये का हो गया होगा. इसी तरह अगर किसी ने एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उस निवेश की वैल्यू अब 57.19 करोड़ रुपये हो गई होगी. वहीं, अगर किसी व्यक्ति ने 2004 में अपने नवजात बच्चे के लिए केवल एक हजार रुपये का निवेश किया होगा तो बच्चे का वोटर आईडी कार्ड बनने से पहले वह निवेश 57.19 लाख रुपये का हो गया होगा.

कंपनी के बिजनेस के बारे में जानिए

GRM की स्थापना 1974 में हुई थी. इसके बाद से अब तक कंपनी ने एक लंबी यात्रा तय की है. इस कंपनी का मुख्य बिजनेस चावल से जुड़ा है. कंपनी दुनिया भर के कई देशों में चावल एक्सपोर्ट करती है. कंपनी पारंपरिक बासमती चावल, सुपर बासमती चावल, भारतीय 1121 सुपर चावल, शरबती चावल और सुगंधा चावल जैसी किस्मों के चावल का निर्यात करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement