Bumper Return: सिर्फ 5 रुपये वाले शेयर का धमाका, 700 के पार निकला... 36 महीने में ही बना दिया करोड़पति!

Mutibagger Stock : रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के स्टॉक ने बीते एक साल में सभी को चौंका दिया है और अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 5,487 फीसदी का रिटर्न दिया है. 23 अगस्त 2022 को इस स्टॉक का प्राइस 12.87 रुपये पर था, लेकिन सालभर में इसकी कीमत 706 रुपये बढ़ गई है.

Advertisement
गुरुवार को भी टेलरमेड रिन्यूएबल के स्टॉक में लगा अपर सर्किट गुरुवार को भी टेलरमेड रिन्यूएबल के स्टॉक में लगा अपर सर्किट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) को भले ही जोखिम भरा कारोबार कहा जाता है, लेकिन ये निवेशकों के लिए किस्मत का ताला खोलने वाली चाभी भी बन जाता है. मार्केट में कई ऐसे स्टॉक्स मौजूद हैं, जिन्होंने एक झटके में लोगों को अमीरों की कतार में खड़ा कर दिया है. ऐसा ही एक शेयर है टेलरमेड रिन्यूबल्स (Taylormade Renewables) का, जिसने इन्वेस्टर्स को सिर्फ 36 महीने में ही इतना रिटर्न दिया है कि लखपति लोग करोड़पति (Crorepati) बन गए. आइए जानते हैं इस स्टॉक ने कैसे किया कमाल?

Advertisement

स्मॉलकैप शेयर का मल्टीबैगर रिटर्न
Stock Market में कई ऐसे शेयर हैं, जो अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Mulytibagger Return) दे रहे हैं. बात करें टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स (Taylormade Renewables) की, तो रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर भी मल्टीबैगर स्टॉक ही साबित हुए हैं. सबसे खास बात ये कि इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में नहीं बल्कि महज तीन साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. दरअसल, इस अवधि में कंपनी के शेयर का भाव 14,000 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. 19 अगस्त 2020 को इस स्टॉक की कीमत 4.40 रुपये थी, जो गुरुवार को कारोबार खत्म होने पर 719 रुपये के लेवल पर पहुंच गई. 

बाजार में गिरावट का स्टॉक पर असर नहीं
गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. मार्केट के दोनों इंडेक्स ने दिनभर लाल निशान पर कारोबार किया और अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 388.40 अंक की गिरावट लेते हुए 65,151.02 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक (NSE Nifty) 99.75 अंक फिसलकर 19,365.25 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स (Taylormade Renewables) के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए. कारोबार खत्म होने तक इस स्टॉक में अपर सर्किट लग गया था. टेलरमेड का शेयर 4.99 फीसदी या 34.20 रुपये की बढ़त लेते हुए रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisement

एक लाख रुपये बने 1.5 करोड
स्मॉलकैप शेयर टेलरमेड रिन्‍यूएबल्‍स के परफॉर्मेंस पर गौर करें तो साल 2018 से अब तक इसने अपने निवेशकों को 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं बीते तीन साल में इस स्टॉक कके प्राइस में आई रॉकेट सी तेजी ने उन्हें मालामाल बनाने का काम किया है. इस अवधि में कीमत में 14000 फीसदी से अधिक की तेजी से साथ इसने निवेशकों की मोटी कमाई कर दी है. इस अवधि की शुरुआत में अगर किसी निवेशक ने कंपनी में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो ये रकम इन तीन सालों में ये बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच गई होगी. 

हर रोज लग रहा है अपर सर्किट
जहां 16 अगस्त 2020 को इस कंपनी के शेयर का प्राइस 4.40 रुपये था. तो वहीं अगले साल 18 अगस्त 2021 को ये बढ़कर 7.30 रुपये का हो गया था. फिर इसके अगले साल 12 अगस्त को इसका भाव 12.26 रुपये पर आ गया. बीते साल के अंत में ही इस शेयर में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था और 30 दिसंबर 2022 को एक शेयर 38.25 रुपये का बिक रहा था. बात करें इस साल 2023 की, तो इस साल ये 26 मई तक ये स्टॉक 375.90 रुपये पर पहुंच गया था और अब ये 719 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि इस शेयर में हर रोज अपर सर्किट लग रहा है.

Advertisement

एक साल में ही कर दिया कमाल 
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के स्टॉक ने बीते एक साल में सभी को चौंका दिया है और अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 5,487 फीसदी का रिटर्न दिया है. 23 अगस्त 2022 को इस स्टॉक का प्राइस 12.87 रुपये पर था, लेकिन सालभर में इसकी कीमत 706 रुपये बढ़ गई है. ऐसे में इस शेयर ने एक साल में ही निवेशकों के 1 लाख के निवेश को 50 लाख से ज्यादा की रकम में तब्दील कर दिया है. एक महीने में कंपनी का शेयर 78 फीसदी तक चढ़ गया है. फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी की इनकम में सालाना आधार पर 226 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement