Multibagger Stock: हर महीने में चार गुना पैसा, डेढ़ रुपये का शेयर सालभर में 70 के पार निकला

राज रॉयन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले साल ये शेयर दो रुपये से भी कम पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन एक साल में ही इसने जोरदार छलांग लगाई है और बंपर मुनाफा दिया है.

Advertisement
इस शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न. इस शेयर ने दिया जोरदार रिटर्न.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

शेयर मार्केट (Share Market) कैलकुलेशन का खेल है. अगर दांव सही बैठा तो आप मालामाल हो सकते हैं और अगर दांव गलत हुआ, तो फिर आपको नुकसान झेलना भी पड़ सकता है. निवेशक सही शेयर पर दांव लगाकर जबरदस्त रिटर्न हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक शेयर है राज रॉयन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries), जिसने कम समय में अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. हालांकि, आज राज रॉयन इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई है. ये 1.94 फीसदी टूटकर 70.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

इस साल आई है इतनी तेजी

Raj Rayon Industries के शेयरों ने अपने निवेशकों को लगातार जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले कुछ समय में ये स्टॉक टूटा है. पिछले एक महीने में इस शेयर में पांच फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन छह महीने में ये 352.83 फीसदी चढ़ा है. वहीं, इस साल में अब तक ये 95 फीसदी उछला है. अगर पिछले एक साल की बात करें, तो इसने अपने निवेशकों को 4,545.16 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है. पिछले पांच साल में Raj Rayon Industries के स्टॉक ने 20,471.43 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

एक लाख का निवेश बना 46 लाख

एक साल पहले यानी 23 मार्च को Raj Rayon Industries के एक शेयर की कीमत 1.55 रुपये थी. जो आज के समय में 70 रुपये के आंकड़े के पार है. इसका मतलब ये है कि निवेशकों का पैसा इस दौरान 46 गुना बढ़ा है और निवेशकों को जोरदार रिटर्न मिला है. अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वो रकम बढ़कर 46 लाख रुपये हो गई होती.

Advertisement

कंपनी का प्रदर्शन

Raj Rayon Industries एक पेनी स्टॉक था, लेकिन आज इसने अपने निवेशकों को कम समय में भी तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि, दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के नतीजे काफी कमजोर रहे थे. कंपनी को इस दौरान 2.29 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. वहीं, दिसंबर 2021 की तिमाही में कंपनी को 672.71 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.

एक्सपर्ट्स की मानें तो किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें. कंपनी के कारोबार से लेकर उसके पिछसे साल के नेट फ्रॉफिट और रेवेन्यू की जांच कर लें. इसके अलावा कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ, प्रोडक्ट और परफॉरमेंस की जानकारी हासिल करने के बाद ही निवेश करें. शेयर खरीदने से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर सलाह लें.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement