IREDA को लेकर बड़ा टारगेट, 200 रुपये के पार जाएगा शेयर का भाव? एक्‍सपर्ट बोले- खरीदो!

अब इस सरकारी कंपनी को लेकर एक्‍सपर्ट ने नया टारगेट दिया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इरेडा के स्‍टॉक में बड़ा उछाल देखा जा रहा है. यह स्‍टॉक 200 के पार जाएगा.

Advertisement
IREDA के शेयरों पर नया टारगेट IREDA के शेयरों पर नया टारगेट

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पिछले कुछ कारोबारी दिनों में IREDA के शेयरों में तेजी जारी है. यह शेयर जनवरी से लेकर अभी तक 74 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. छह महीने में इरेडा के शेयरों में 200 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है और आज यानी मंगलवार को इसके शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई है. IREDA के शेयर अभी 182.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

अब इस सरकारी कंपनी को लेकर एक्‍सपर्ट ने नया टारगेट दिया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इरेडा के स्‍टॉक में बड़ा उछाल देखा जा रहा है. यह स्‍टॉक 200 के पार जाएगा. दूसरी ओर इस शेयर को 170 रुपये के भाव पर आते ही बेचने की भी सलाह दी है, क्‍योंकि एक्‍सपर्ट का कहना है कि 170 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आने के बाद इस शेयर में तेज गिरावट आएगी. 

₹203 के भाव पर जाएगा ये शेयर 
फिलहाल इरेडा के शेयर का टारगेट भाव ₹203 है. इरेडा के शेयरों पर यह टारगेट सुमीत बागरिया ने दी है. चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च टीम के हेड सुमीत बागरिया ने कहा कि इरेडा मौजूदा मे ट्रेडिंग वॉल्‍यूम में उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी के साथ ही में एक कप और हैंडल पैटर्न बनाकर कारोबार कर रहा है. यह शेयर संभावित तौर पर बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है. 

Advertisement

इरेडा के शेयरों पर टेक्निकल व्‍यू  
इसके अलावा, IREDA शेयर की कीमत वर्तमान में प्रमुख एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMAs) से ऊपर कारोबार कर रही है, जिसमें 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200- दिन EMA शामिल हैं. यह IREDA शेयर की कीमत के लिए मजबूत तेजी का संकेत देता है. चॉइस ब्रोकिंग के बगारिया के अनुसार रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 62.2 पर है, जो ऊपर की ओर बढ़ने का संकेत देता है. 

3 गुना हुआ निवेशकों को पैसा 
इरेडा के शेयर नंवबर में मार्केट में आए थे. तब से लेकर इसने निवेशकों को 205 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को अभी तक 3 गुना पैसा मिल चुका होगा. 1 लाख लगाने वाले निवेशक अभी तक 3 लाख की कमाई कर चुके होंगे. इस साल अभी तक इसके शेयरों में 74 फीसदी की तेजी आई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement