Multibagger Stock: 6 हजार रुपये का निवेश बना एक करोड़, इस स्टॉक ने लगाई है जोरदार छलांग

Multibagger Stock: जीआरएम ओवरसीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. पिछले दो दशक में GRM Overseas के शेयर 1,71,000 फीसदी का उछाल आया है.

Advertisement
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

स्टॉक मार्केट (Stock Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर आपका दांव सही बैठा, तो आप मालामाल हो सकते हैं. लेकिन अगर आपने गलत शेयर पर दांव लगाया, तो फिर आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाना है, तो शेयरों पर लॉन्ग टर्म में होल्ड बनाकर रखिए. ऐसा ही एक शेयर हैं, जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम है, जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas Stock). इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

Advertisement

स्टॉक में 1,71,000 फीसदी का उछाल

पिछले दो दशक में GRM Overseas के शेयर 1,71,000 फीसदी का उछाल आया है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों की राशि को कई गुना बढ़ाया है. GRM Overseas के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 172 रुपये पर क्लोज हुए थे. लेकिन करीब 20 साल पहले एक अक्टूबर 2004 को जब इस स्टॉक ने बीएसई पर अपना कारोबार शुरू किया था, तब इसके एक स्टॉक की कीमत 0.10 रुपये थी. इस तरह पिछले 20 साल में इस स्टॉक की कीमत  1,71,900 फीसदी बढ़ी है. 

एक लाख का निवेश बना 17.19 करोड़

अगर 20 साल पहले इस स्टॉक में किसी ने एक लाख रुपया लगाया होता और उसपर होल्ड बनाए रखा होता, तो आज एक लाख रुपया 1,71,900 फीसदी बढ़कर 17.19 करोड़ रुपये हो गया होता. अगर तब किसी निवेशक ने सिर्फ 6 हजार रुपये लगाए होते और स्टॉक पर होल्डिंग बनाकर रखा होता, तो निवेश की राशि बढ़कर एक करोड़ रुपये हो गई होती. हालांकि, पिछले एक साल में GRM Overseas के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक साल में ये स्टॉक 54.14 फीसदी फिसला है.

Advertisement

पांच साल में जोरदार रिटर्न

GRM Overseas के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में 819.79 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो निवेश की राशि की वैल्यू बढ़कर 9.19 लाख रुपये हो गई होती.

लगभग 1.04 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी जीआरएम ओवरसीज घरेलू और विदेशी बाजार में ब्रांडेड और गैर-ब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के कारोबार में लगी हुई है. एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 71.72% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 28.28% सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement