Reliance Share Zooms: देश की सबसे बड़ी कंपनी... ढाई महीने में 30% रिटर्न, मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार

Reliance Share Zooms: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गुरुवार को जोरदार तेजी आई और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. वहीं दूसरी ओर चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी जबरदस्त उछाल आया है.

Advertisement
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के निवेशकों की मौज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के निवेशकों की मौज

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (India's Richest Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस का शेयर (RIL Stock) धूम मचा रहा है और इसमें पैसे लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. बीते ढाई महीने में अंबानी स्टॉक ने ऐसा धमाल मचाया है कि ताबड़तोड़ 30 फीसदी का रिटर्न दे दिया. शेयर में तेजी के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (Reliance Market Cap) भी जबरदस्त तेजी के साथ बढ़ते हुए गुरुवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. 

Advertisement

आज रिलायंस ने दिया बाजार को सपोर्ट 
Reliance Share सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी तूफानी तेजी के साथ भागता हुआ दिखाई दिया और कारोबार के दौरान करीब 2 फीसदी उछल गया. आरआईएल के शेयर ने मार्केट ओपन होने पर ग्रीन जोन में 1469.10 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और फिर इसमें तेजी लगातार बढ़ती चली गई. बाजार बंद होने पर 1.91 फीसदी की उछाल के साथ 1495.30 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही RIL MCap भी उछलकर 20.24 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि रिलायंस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1609 रुपये है. 

अप्रैल से अब तक इतना दिया रिटर्न 
Mukesh Ambani के रिलायंस स्टॉक में बीते अप्रैल महीने से तेजी का सिलसिला शुरू हुआ और ये लगातार जारी है. बीते 7 अप्रैल 2025 को Reliance Stock Price 1165.70 रुपये का था, जो अब 1495.30 रुपये पर पहुंच गया है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो निवेशकों को इस अवधि में करीब 30 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है. इस दौरान एक रिलायंस स्टॉक की कीमत में करीब 280 रुपये का उछाल आया है. 

Advertisement

फिर 100 अरब डॉलर क्लब में मुकेश अंबानी
रिलायंस के शेयर में जारी लगातार तेजी का असर जहां एक ओर Reliance के मार्केट कैप पर दिखा है, तो वहीं चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) में भी जोरदार उछाल आया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की संपत्ति इस साल 15.3 अरब डॉलर बढ़ी है और ताजा बढ़ोतरी के चलते अब वह फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं. 

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 106 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और इसमें बीते 24 घंटों के भीतर ही 1.02 अरब डॉलर का उछाल आया है. संपत्ति के इस आंकड़े के साथ Mukesh Ambani दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट (World's Top Billionaires List) में 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement