आधार कार्ड गायब हुआ तो होगा पहचान का संकट, जानें-कैसे वापस मिलेगा नंबर?  

एक खामी यह है कि अगर किसी का आधार कार्ड खो गया, आधार डेटाबेस में उसका कोई मोबाइल नंबर या ई-मेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो उसके पूरे पहचान पर ही खतरा आ सकता है.  

Advertisement
आधार कार्ड गायब होने से बढ़ सकती है परेशानी (फाइल फोटो) आधार कार्ड गायब होने से बढ़ सकती है परेशानी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • आधार कार्ड को संभालकर रखें
  • गायब होने पर हो सकती है मुश्किल

आधार कार्ड आज बैंक, सरकारी दफ्तरों से लेकर हर जगह पहचान पत्र के रूप में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. यही नहीं इसे मोबाइल सिमकार्ड लेने और हाल में कोविड वैक्सीन जैसी चीजों के लिए भी मुख्य बेस बनाया गया है. लेकिन कई जानकारों ने इस सिस्टम की गंभीर खामियों को लेकर चेताया है. 

पहचान पर खतरा

ऐसी ही एक बड़ी खामी यह है कि अगर किसी का आधार कार्ड खो गया और उसे अपना आधार नंबर भी नहीं याद है, आधार डेटाबेस में उसका कोई मोबाइल नंबर या ई-मेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो उसके पूरे पहचान पर ही खतरा आ सकता है.  

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख में जाने-माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और रिसर्च स्कॉलर व्योम अनिल ने ऐसे ही एक वाकये की जानकारी दी है. जिसमें एक विधवा महिला को राशन कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट, विधवा पेंशन जैसी सुविधाएं सिर्फ इस वजह से नहीं मिल पाईं, क्योंकि उसका आधार कार्ड खो गया था. 

कैसे वापस मिल सकता है आधार नंबर 

आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ के अनुसार, कोई व्यक्ति अपने नाम, एड्रेस, पिन कोड और जन्मतिथि से अपने आधार नंबर को फिर से हासिल कर सकता है. लेकिन रीना जैसे गांव के बहुत गरीबों को अपनी जन्मतिथि भी याद नहीं होती. ऐसे लोगों को आधार नंबर फिर से हासिल करने में काफी मुश्किल आ सकती है. 

वेबसाइट के अनुसार, सिर्फ वही लोग अपना खोया हुआ आधार नंबर फिर से हासिल कर सकते हैं, जिनका मोबाइल नंबर और ई-मेल आधार डेटाबेस में दर्ज है. 

Advertisement

यानी अगर किसी का मोबाइल नंबर, ई-मेल रजिस्टर्ड नहीं है तो उसे आधार नंबर फिर से हासिल करने में काफी मुश्किल आ सकती है. यह असंभव तो नहीं है, लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है और आपको बहुत से दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement