TATA ग्रुप के इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में लगी भयानक आग, काले धुएं से ढका आसमान, देखें- VIDEO

टाटा ग्रुप की कंपनी के एक प्‍लांट में भयानक आग लगी है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर के पास टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में यह आग लगी है. टाटा इलेक्‍ट्रॉनिक के इस प्‍लांट में आग आज सुबह ही लग गई थी.

Advertisement
Massive Fire in Tata Group Plant Massive Fire in Tata Group Plant

शिल्पा नायर

  • चेन्‍नई ,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

टाटा ग्रुप की कंपनी के एक प्‍लांट में भयानक आग लगी है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर के पास टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट (Tata Electronic Plant) में यह आग लगी है. टाटा इलेक्‍ट्रॉनिक के इस प्‍लांट में आग आज सुबह ही लग गई थी. टाटा के इस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट से काले धुएं के गुब्‍बार निकलते हुए दिखाई दे रहे थे.  हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. राहत और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन और कर्मचारी मौजूद हैं. 

Advertisement

जब आग लगी, तब प्लांट में कई कर्मचारी ड्यूटी पर थे. हालांकि कंपनी के एक बयान के अनुसार, प्लांट में इमरजेंसी प्रोटोकॉल ने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की. कंपनी के बयान में कहा गया है, "हम अपने कर्मचारियों और अन्य हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे." कंपनी ने आगे कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. 

पूरे इलाके में फैली दहशत 
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे नागमंगलम के पास उद्दानपल्ली स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज पेंटिंग यूनिट में ये आग लगी हुई है. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया और कर्मचारियों और स्‍थानीय लोगों में दहशत दिखाई दी. सभी कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकालने के लिए सात दमकल वाहनों को तैनात किया गया. राहत की बात है कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.  

Advertisement

1,500 कर्मचारी थे मौजूद 
जब आग लगी तब पहली शिफ्ट में करीब 1500 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के प्रवक्ता के मुताबिक, तमिलनाडु के होसुर में हमारे प्लांट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. हमारे आपातकालीन प्रोटोकॉल ने सुनिश्चित किया कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे."

100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात 
वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सांस संबंधी समस्‍या से पीड़‍ित तीन कर्मचारियों को प्राइवेट अस्‍पताल ले जाया गया है. अब उनकी हालत सही बताई जा रही है. 100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों की एक टोली को यहां तैनात किया गया है और सभी कर्मचारियों को कंपनी परिसर खाली करने का आदेश दिया गया है. iPhone के लिए कई एक्‍सेसरीज के उत्‍पादन में लगी इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्‍या 4500 है. यह कंपनी 500 एकड़ में फैली हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement