यस बैंक में 24.99% तक हिस्‍सेदारी खरीदने जा रहा जापान का बैंक, RBI ने दी मंजूरी

भारतीय रिजर्व बैंक ने जापान के दूसरे सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप SMFG की ईकाई सुमितोमो मित्‍सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% तक हिस्‍सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी प्रमोटर्स में शामिल नहीं किया जाएगा.

Advertisement
यस बैंक में बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदेगा जापान का बैंक. (Photo: Reuters/X) यस बैंक में बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदेगा जापान का बैंक. (Photo: Reuters/X)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

प्राइवेट सेक्‍टर के कर्जदाता यस बैंक ने शनिवार को जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सुमितोमो मित्‍सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को 24.99% तक अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है. जापान बैंक की तरफ से YES Bank में यह सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी खरीद होगी. आरबीआई ने मंजूरी देने के साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि अधिग्रहण के बाद SMBC को यस बैंक के प्रमोटर्स के तौर पर नहीं रखा जाएगा. 

Advertisement

यस बैंक ने नियामक फाइलिंग में आगे कहा कि अप्रूवल 22 अगस्‍त से 1 साल के लिए वैलिड हैं. यह एसएमबीसी की यस बैंक में दूसरी खरीद है. इस खरीद के साथ जापान के बैंक की योजना हिस्‍सेदारी बढ़ाने की है. 

ये बैंक बेच रहे हिस्‍सेदारी 
प्रस्तावित सौदे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 13.19% हिस्सेदारी खरीदी जानी है. साथ ही 7 अन्य शेयरधारकों - एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से 6.81% हिस्सेदारी हासिल की जानी है.

यस बैंक ने पहले भी किया था खुलासा 
फाइलिंग में कहा गया है कि यस बैंक ने पहले 9 मई, 2025 को सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) के लिए भारतीय स्टेट बैंक से 13.19% और एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड से सामूहिक रूप से 6.81% की सेंक्रेड्री खरीद के माध्यम से 20% शेयरधारिता हासिल करने की अपनी योजना का खुलासा किया था. 

Advertisement

कोई भी खरीद आरबीआई के शर्तों पर निर्भर 
यस बैंक ने आगे कहा कि इसके बाद की कोई भी हिस्सेदारी खरीद RBI की शर्तों और नियामक मंजूरी के अधीन रहेगी. ट्रांजेक्‍शन तभी पूरा होगा, जब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिले और मई 2025 में एलान इस डील में रखे गए शर्तों के पूरा हो. 

जापान का दूसरा बड़ा बैंकिंग ग्रुप है SMFG
सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई, SMBC ने पहले यस बैंक की 20% हिस्सेदारी 13,482 करोड़ रुपये में खरीदने की अपनी इच्‍छा जताई थी. यह भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा सीमा-पार निवेश है. SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है, जो दिसंबर 2024 तक 2 ट्रिलियन डॉलर वैल्‍यू की संपत्ति का प्रबंधन करता है. जुलाई में, रॉयटर्स ने बताया था कि SMBC ने अपनी हिस्सेदारी 4.9% अतिरिक्त बढ़ाने की भी मंजूरी मांगी थी. 

आरबीआई ने बैंक की स्थिति पर क्‍या बोला? 
केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस खरीद से यस बैंक की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा, क्‍योंकि इस कर्जदाता का कोई प्रमोटर नहीं है और इसका स्‍वामित्‍व पूरी तरह से सार्वजनिक शेयरहोल्‍डर्स के पास है. 

शुक्रवार को बीएसई पर यस बैंक के शेयर 0.8% गिरकर 19.28 रुपये पर बंद हुए. विश्लेषकों का मानना ​​है कि यह सौदा भारतीय बैंकों में इसी तरह के बड़े पैमाने पर निवेश के रास्ते खोल सकता है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement