दुनिया के दिग्गज अमीरों का धन जुटाकर भारत में निवेश करेंगे जेम्स मर्डोक 

मर्डोक ने साल 2019 में लूपा सिस्टम्स नामक कंपनी की स्थापना की थी, जिसका दफ्तर न्यूयॉर्क और मुंबई में है. इसमें फिलहाल Doubtnut और हड़प्पा एजुकेशन नामक कंपनियों ने निवेश किया है. इसका फोकस भारत में निवेश करने पर है. 

Advertisement
जेम्स मर्डोक की कंपनी जुटाएगी धन (फाइल फोटो: Getty Images) जेम्स मर्डोक की कंपनी जुटाएगी धन (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • अब भारत पर मर्डोक की नजर
  • निवेश के लिए जुटाएंगे फंड

दिग्गज अरबपति कारोबारी जेम्स मर्डोक (James Murdoch) अब दुनिया भर के सुपर रिच लोगों यानी अरबपतियों का धन जुटाकर उसे भारत में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं. मर्डोक की कंपनी Lupa Systems दुनिया के ऐसे करीब 6 दिग्गज अमीरों से फिलहाल करीब 15 करोड़ डॉलर (करीब 1100 करोड़ रुपये) जुटाने की उम्मीद कर रही है. 

इससे मर्डोक को भी ज्यादा से ज्यादा कंपनियों के अधिग्रहण और अपनी निवेश शाखा को मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने न्यूज एजेसी ब्लूमबर्ग को बताया कि वह इस बाहरी फंड का इस्तेमाल खास अभियान के लिए करेंगे. हालांकि यह योजना अभी शुरुआती दौर में है. 

Advertisement

भारत में निवेश पर फोकस

गौरतलब है कि मर्डोक ने साल 2019 में लूपा सिस्टम्स नामक कंपनी की स्थापना की थी, जिसका दफ्तर न्यूयॉर्क और मुंबई में है. इसमें फिलहाल Doubtnut और हड़प्पा एजुकेशन नामक कंपनियों ने निवेश किया है. इसका फोकस भारत में निवेश करने पर है. 

इस कंपनी की  MCH ग्रुप में करीब 16 करोड़ डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी है. इसके अलावा इसकी नार्वे की ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी UBIQ एयरोस्पेस, यूएस कॉमिक बुक पब्लिशर्स आर्टिस्ट राइटर्स और आर्टिसन्स में भी हिस्सेदारी है. कंपनी  Tribeca फिल्म फेस्टिवल की भी ओनर है. 

रुपर्ट मर्डोक के बेटे हैं

गौरतलब है कि जेम्स मर्डोक दिग्गज कारोबारी रुपर्ट मर्डोक के बेटे हैं और वह पहले के 21st Century Fox के सीईओ भी रह चुके हैं, लेकिन इस कंपनी की अब ज्यादातर हिस्सेदारी Walt Disney ने खरीद ली है. भारत में Lupa सिस्टम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कुकरेजा हैं जो पहले मॉर्गन स्टैनली में बैंकर रह चुके हैं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement