देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys Share) के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के कमजोर नतीजे का असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. वित्त वर्ष 24 के रेवेन्यू गाइडेंस में गिरावट के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर शेयर पर पर अपने टार्गेट प्राइस में कटौती की है. गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इंफोसिस के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) में भारी गिरावट आई और इसकी कीमतें 13.5 फीसदी तक गिर गईं.
10 फीसदी तक टूटा स्टॉक
भारतीय शेयर मार्केट के ओपन होने के साथ ही इंफोसिस के शेयर धड़ाम हो गए. दलाल स्ट्रीट पर इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को 1320 रुपये पर ओपन हुए. इसके बाद बीएसई पर स्टॉक 9.47 फीसदी गिरकर 1,311.60 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार फिलिप कैपिटल ने कहा कि हमारा मानना है कि स्टॉक निकट अवधि में दबाव में रह सकता है.
112 रुपये प्रति शेयर की गिरावट
शेयर मार्केट के खुलते ही 10 फीसदी टूटे स्टॉक ने एक घंटे के बाद हल्की वापसी की, लेकिन कारोबार के अंत में शेयर 7.73 फीसदी गिरकर 1337 रुपये पर बंद हुआ. एक तरह से शुक्रवार को इंफोसिस के प्रति शेयर में 112 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
अक्षता मूर्ति को भारी नुकसान
इंफोसिस के शेयर में आई इस गिरावट की वजह से जिन शेयरहोल्डर्स को भारी नुकसान हुआ, उनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी अक्षता मूर्ति भी शामिल हैं. अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं और वो कंपनी के प्रमोटर्स में से एक हैं.
जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए इंफोसिस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, अक्षता मूर्ति के पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर हैं. शुक्रवार को इंफोसिस के शेयरों में आई 112 रुपये प्रति शेयर की गिरावट की वजह से अक्षता मूर्ति को करीब 436 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. (3,89,57,096X112)
अनुमान से कमजोर नतीजे
इंफोसिस ने जून तिमाही के नजीते में बताया कि उसका मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5362 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, बाजार के अनुमान के मुताबिक कंपनी का मुनाफा कम रहा है. इंफोसिस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 20.8 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही 21 फीसदी से कम है.
कंपनी ने 17.50 रुपये डिविडेंड देने का लिया फैसला
इन्फोसिस ने अपने शेयरधारकों को 17.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की है. इस प्रस्ताव को 28 जून की साधारण आमसभा में मंजूरी दी गई थी.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in