सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बुधवार को तेजी के रुख के साथ हुई, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 300 अंक तक चढ़ गया वहीं, निफ्टी में भी 60 अंक की तेजी देखी गई. लेकिन मध्याह्न के बाद ये तेजी का रुख थम गया और शाम को बाजार टूटकर बंद हुए. हालांकि सेंसेक्स पर दिनभर इंफोसिस ने 1% से ज्यादा बढ़त बनाए रखी, वहीं निफ्टी पर कोल इंडिया ग्रीन जोन में बंद हुआ.
सेंसेक्स 67 अंक टूटकर बंद
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 52,651.09 अंक के साथ हुई. सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास ये करीब 300 अंक तक बढ़कर 52,844.31 अंक पर पहुंच गया. लेकिन शाम में ये 66.95 अंक यानी 0.13% टूटकर 52,482.71 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 52,549.66 पर बंद हुआ था.
निफ्टी में भी गिरावट
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,776.90 अंक पर खुला और जल्द ही 61 अंक की बढ़त के साथ 15,809.25 अंक पर पहुंच गया. पर कारोबार समाप्ति पर ये करीब 26.95 अंक यानी 0.17% टूटकर 15,721.50 अंक पर बुद हुआ. पिछले सत्र में ये 15,748 अंक पर बंद हुआ था.
इंफोसिस टॉप गेनर
बीएसई और एनएसई पर ही इंफोसिस के शेयर ने दिनभर 1% से अधिक बढ़त बनाए रखी. लेकिन कारोबार समाप्ति पर बीएसई पर ये टॉप गेनर रहा और 1.19% चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिन्द्रा, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, टीसीएस, एचसीएल इत्यादि ग्रीन जोन में रहे.
एनएसई पर 1.28% की तेजी के साथ कोल इंडिया टॉप गेनर रहा. रिलायंस, इंफोसिस और टेक महिन्द्रा समेत निफ्टी में शामिल 50 में से 17 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे. बाकी 33 रेड जोन में बंद हुए.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in