Indian Railways: रेलवे ने बनाया माल ढुलाई का रिकॉर्ड, जून के महीने में हुई 11,186 करोड़ रुपये की कमाई

कोरोना चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई में तेजी को बरकरार रखा है. रेलवे ने जून 2021 में भारतीय रेलवे ने 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement
 Railways record Highest ever loading for 10 consecutive months Railways record Highest ever loading for 10 consecutive months

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • कोरोना के बावजूद रेलवे ने आय और ढुलाई में तेजी को रखा बरकरार
  • जून 2021 में माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रु की आय

चाहें ऑक्सीजन एक्सप्रेस की बात हो, या लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की, भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना के बावजूद मिशन मोड में काम कर रहा है. अब भारतीय रेलवे ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने सितंबर 2020 से जून 2021 तक लगातार 10 महीनों में अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया है. यह जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है.

Advertisement

112.65 मिलियन टन माल की हुई ढुलाई
रेलवे ने बयान जारी कर कहा, कोरोना चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे ने जून 2021 में आय और माल ढुलाई में तेजी को बरकरार रखा है. रेलवे ने जून 2021 में भारतीय रेलवे ने 112.65 मिलियन टन माल की ढुलाई की, जो जून 2019 (101.31 मिलियन टन) की तुलना में 11.19 प्रतिशत अधिक है. जबकि 2019 में कोरोना जैसी कोई आपदा नहीं थी. वहीं, जून 2020 (93.59 मिलियन टन) की तुलना में यह ढुलाई 20.37% अधिक रही.

रेलवे के मुताबिक, जून 2021 में माल ढुलाई से 11,186.81 करोड़ रुपये की आय हुई. यह पिछले साल यानी जून 2020 की तुलना में 26.7% अधिक है. जून 2020 में ढुलाई से 8,829.68 करोड़ रुपये जबकि जून 2019 में ढुलाई से 10,707.53 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.

Advertisement

 

इन सामानों की हुई ढुलाई
जून 2020 में रेलवे द्वारा 50.03 मिलियन टन कोयला, 14.53 मिलियन टन लौह-अयस्क, 5.53 मिलियन टन कच्चा लोहा और तैयार स्टील, 5.53 मिलियन टन खाद्यान्न, 4.71 मिलियन टन उर्वरक, 3.66 मिलियन टन खनिज तेल की ढुलाई की गई. इसके अलावा 6.59 मिलियन टन सीमेंट की भी ढुलाई की गई.
                     
भारतीय रेलवे दे रहा छूट
रेलवे माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की छूट दे रहा है. साथ ही रेलवे के मौजूदा नेटवर्क से मालगाड़ियों की गति भी बढ़ी है. इन्हीं वजहों से पिछले 19 महीनों में माल ढुलाई की गति दोगुनी हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement