भारतीयों ने सोना खरीदने में बनाया नया रिकॉर्ड, 2021 में डबल हुआ इंपोर्ट

दुनियाभर में कोरोना का कहर दो सालों से जारी है, और अभी भी Omicron और नए वैरिएंट का खतरा बरकरार है. लेकिन हम भारतीयों का सोने से प्रेम अभी भी बरकरार है और दाम कई गुना बढ़ने के बावजूद 2021 में देश का गोल्ड इंपोर्ट डबल रहा है. जानिए वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट इस बारे में क्या कहती है...

Advertisement
Gold Demand Gold Demand

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • कोरोना के चलते 2020 में हुआ कम आयात
  • 2021 में शादियों, त्यौहारों में जबरदस्त मांग

दुनियाभर में कोरोना का कहर दो सालों से जारी है, और अभी भी Omicron और नए वैरिएंट का खतरा बरकरार है. लेकिन हम भारतीयों का सोने से प्रेम अभी भी बरकरार है और दाम कई गुना बढ़ने के बावजूद 2021 में देश का गोल्ड इंपोर्ट डबल रहा है. जानिए वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट इस बारे में क्या कहती है...

आयात किया अरबों डॉलर का सोना

विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council-WGC) की नई रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत ने 55.7 अरब डॉलर (करीब 4,141.36 अरब रुपये) का स्वर्ण आयात (India Gold Import in 2021) किया है. जबकि 2020 में भारत का गोल्ड इंपोर्ट सिर्फ 23 अरब डॉलर (करीब 1,710 अरब रुपये) रहा था. इस तरह 2021 में इंडिया ने पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना सोना आयात किया है.

Advertisement

भारत आया इतने टन सोना

इस रिपोर्ट के हिसाब से 2021 में भारत का कुल गोल्ड इंपोर्ट 1,050 टन रहा है. ये 2020 के 430 टन से कहीं अधिक है. साल 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन और शादियों को लेकर लगाई गई कड़ी पाबंदियों की वजह से सोने का आयात गिरा था. 2020 में कई लोगों ने अपनी शादियां 2021 के लिए टाल दी थीं.

2021 में आई रिकॉर्ड तोड़ डिमांड

WGC की भारतीय इकाई के सीईओ सोमसुंदरम पीआर का कहना है कि 2021 में अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में सोने की जबरदस्त मांग देखी गई. त्यौहारी सीजन के साथ-साथ शादियों के बड़े पैमाने पर होने से लोगों ने जमकर सोने की खरीद की. इसी मांग को पूरा करने के लिए सोने का ज्यादा आयात किया है. दिसंबर 2021 में ही देश में 86 टन सोना आयात किया गया. ये दिसंबर 2020 के 84 टन सोना आयात से थोड़ा अधिक है.

Advertisement

2022 में और बढ़ेगा आयात

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी में Omicron के कारण सोने का आयात कम हो सकता है. क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से कई राज्यों ने नई पाबंदियां लगाई हैं. लेकिन सोमसुंदरम का मानना है कि आने वाले महीनों में बाजार के हालात सुधरेंगे और 2022 में सोने का आयात मजबूत होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement