धमकी देते रहे ट्रंप... भारत ने चुपचाप कर दिया ये गेम, अब टैरिफ को लेकर डरें क्यों?

अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारतीय एक्‍सपोर्ट पॉजिटिव रहा है, जबकि ग्‍लोबल स्‍तर पर कई समस्‍याएं पैदा हुई हैं. हालांकि एक्‍सपोर्ट बढ़ने के साथ ही ट्रेड डिफिसिट में भी इजाफा हुआ है.

Advertisement
भारत के एक्‍सपोर्ट में इजाफा. (Photo: ITG) भारत के एक्‍सपोर्ट में इजाफा. (Photo: ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का बहुत ज्‍यादा असर भारतीय एक्‍सपोर्ट पर नहीं पड़ता दिखा है, क्‍योंकि भारत ने एक्‍सपोर्ट में ग्रोथ हासिल की है. टैरिफ दबाव और ग्‍लोबल अनिश्‍चित‍ताओं के बाद भी भारत ने एक्सपोर्ट में तेजी दिखाई है. 

भारत का दिसंबर 2025 में एक्‍सपोर्ट 1.87% बढ़ा है और 38.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. हालांकि भारत ने दूसरे देशों से ज्‍यादा मात्रा में इम्‍पोर्ट भी किया है, जिस कारण ट्रेड डेफिसिट में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. भारत का ट्रेड डिफिसिट बढ़कर  25 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. ट्रेड डिफिसिट का मतलब एक्‍सपोर्ट और इम्‍पोर्ट के बीच का अंतर. 

Advertisement

ट्रेड डिफिसिट में इतना हुआ इजाफा
गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने के दौरान इंपोर्ट 8.7 प्रतिशत बढ़कर 63.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. ट्रेड डेफिसिट दिसंबर 2025 में  25.04 अरब डॉलर रहा है, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 24.53 बिलियन अमेरिकी डॉलर और दिसंबर 2024 में 22 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. 

कुल मिलाकर, मौजूदा वित्तीय वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 2.44 प्रतिशत बढ़कर 330.29 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. इंपोर्ट 5.9 प्रतिशत बढ़कर 578.61 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जिससे 2025-26 की नौ महीने की अवधि के दौरान 248.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ट्रेड डेफिसिट रहा. 

राजेश अग्रवाल ने क्‍या कहा? 
नए आंकड़ों पर मीडिया को जानकारी देते हुए कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत का एक्सपोर्ट सकारात्मक तेजी दिखा रहा है. इस ट्रेड को देखते हुए हमे उम्‍मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में कुल एक्सपोर्ट (सामान और सेवाएं) 850 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा. जिन मुख्य क्षेत्रों के कारण शिपमेंट में वृद्धि हुई, उनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, समुद्री और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं. 

Advertisement

अमेरिका को भी एक्‍सपोर्ट बढ़ा
अमेरिका, चीन और UAE को भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को निर्यात में साल-दर-साल 9.8 प्रतिशत की उछाल आई है. अमेरिका को भारत का एक्‍सपोर्ट बढ़कर 65.9 अरब डॉलर हो गया है. 

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जिस कारण भारत के कई सेक्‍टर्स पर इसका सीधा असर पड़ा है. खासकर टेक्‍सटाइल,  फार्मा और आईटी में ज्‍यादा असर दिखा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement