'हैप्पी बर्थडे पापा', बेटे ने गौतम अडानी को किया विश, पत्नी ने कहा- आपके साथ चलने पर गर्व

Gautam Adani मंगलवार को 63 साल के हो गए और उनके जन्मदिन पर पत्नी प्रीति अडानी और बच्चों करण अडानी व जीत अडानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
63 साल के हुए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गोतम अडानी 63 साल के हुए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गोतम अडानी

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) मंगलवार को 63 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर पत्नी प्रीति अडानी और उनके बेटों करण और जीत अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें बधाई दी है और साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. पत्नी ने अडानी के साथ की एक तस्वीर शेयर कर उनके साथ चलने पर गर्व जताया है, तो वहीं बेटे जीत अडानी ने भी बचपन की एक फोटो शेयर कर 'Happy Birthday Papa' कहा है. 

Advertisement

घर की रसोई से एयरपोर्ट तक कारोबार
आज घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाला आटा-नमक हो या फिर एयरपोर्ट्स या बंदरगाह हों, भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप का कारोबार हर ओर फैला हुआ है. उनका जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल से सफर शुरू करने वाले Gautam Adani आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं.

BCom की पढ़ाई के बाद उन्होंने 1978 में Diamond Business में हाथ आजमाया और उसके बाद 80 के दशक में अपने बड़े भाई के प्लास्टिक के कारोबार से जुड़े. 1988 में उन्होंने कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी के रूप में Adani Enterprises की शुरुआत की और उनका ये सफर लगातार बढ़ता चला गया. आज अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं और उनकी नेटवर्थ 78.1 अरब डॉलर है.  

Advertisement

पत्नी प्रीति अडानी बोलीं- 'आपके साथ चलने पर गर्व...'
गौतम अडानी के 63वें जन्मदिन (Gautam Adani Birthday) पर उनकी पत्नी प्रीति अडानी ने उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है. Priti Adani ने एक्स पोस्ट में पति के साथ की एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक उद्देश्यपूर्ण जीवन, अटूट दृढ़ता की भावना, जन्मदिन की शुभकामनाएं. इस इस असाधारण यात्रा में आपके साथ चलने पर गर्व है, आप अनगिनत लोगों के जीवन को प्रेरित करते रहें.' बता दें कि गौतम अडानी और प्रीति अडानी की साल 1986 में अरेंज मैरिज हुई थी. 

जन्मदिन पर बेटों ने लिखी भावुक पोस्ट
पत्नी प्रीति अडानी के साथ ही गौतम अडानी के बेटों करण अडानी और जीत अडानी ने भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. छोटे बेटे Jeet Adani ने दोनों भाईयों के साथ अडानी की एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें जीत अडानी उनकी गोद में, जबकि करण अडानी बगल में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ जीत अडानी ने कैप्शन लिखते हुए Gautam Adani को अपना सबसे बड़ा गुरु और मार्गदर्शक होने के लिए आपका धन्यवाद, देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा, हम आपसे बेहद प्यार करते हैं.' Karan Adani ने जीत अडानी की इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'आज और हमेशा आपके प्रति आभारी हूं पापा, '

Advertisement

Adani Group ये कंपनियां मार्केट में लिस्ट
अडानी ग्रुप का कारोबार देश ही नहीं विदेशों तक में फैला हुआ है और इस समूह की 10 कंपनियां शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्टेड हैं. इन कंपनियों की बात करें, तो इनमें Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Ports, Adani Power, Adani Energy Solutions, Adani Total Gas, Adani Wilmer, NDTV, Ambuja Cement और ACC Ltd शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement