Retail Inflation: आई अच्छी खबर... 12 महीने में सबसे कम महंगाई, जानिए क्या-क्या चीजें हुईं सस्ती

मई के दौरान खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महंंगाई गिरकर अब 12 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया है. इससे मसालों से लेकर कपड़े तक की कैटेगरी में महंगाई कम हुई है.

Advertisement
Retail Inflation Retail Inflation

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

भारत की महंगाई में बड़ी गिरावट आई है और यह गिरकर 12 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ें के अनुसार, भारत की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) मई में सालाना आधार पर घटकर 4.75 प्रतिशत रह गई, जो 12 महीने सबसे निचला स्‍तर है, जबकि अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.83% थी. महंगाई का ये डाटा ज्‍यादातर अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है. 

Advertisement

महंगाई में इतनी बड़ी गिरावट के साथ खुदरा महंगाई सितंबर 2023 से भारतीय रिजर्व बैंक के लक्ष्य 2-6% के दायरे में बनी हुई है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, मई महीने में सालाना आधार पर ग्रामीण खुदरा महंगाई 5.28 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में महंगाई 4.15% रहा है. 

कौन-कौन सी चीजें हुई सस्‍ती
सरकार की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, अप्रैल 2024 की तुलना में सालाना आधार पर मसालों की कैटेगरी में सबसे बड़ी गिरावट हुई है. इसके बाद कपड़ा, जूते, घर और अन्‍य चीजों की कैटेगरी में महंगाई पिछले माह की तुलना में कम हुई है. 

शेयर बाजार पर दिखेगा असर 
खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट के कारण कल जब शेयर बाजार खुलेगा तो इसका पॉजिटिव इम्‍पैक्‍ट देखने को मिल सकता है, क्‍योंकि खुदरा महंगाई में गिरावट आना अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अच्‍छा माना जाता है. ऐसे में गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी आने की संभावना है. 

Advertisement

RBI ने नहीं बढ़ाया था ब्‍याज 
गौरतलब है कि हाल ही में हुए भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की बैठक में ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था. आरबीआई ने रेपो रेट को वित्त वर्ष 2024-25 में दूसरी एमपीसी मीटिंग के दौरान 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है. आरबीआई ने यह फैसला महंगाई को कम करने के लिए लिया था, जिसका असर मई में हुए महंगाई दर में बड़ी कटौती के तौर पर दिख रहा है. 

महंगाई को लेकर आरबीआई का क्‍या है अनुमान 
केंद्रीय बैंक के मुताबिक, खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, खाद्य चीजों की महंगाई की वजह से थोक महंगाई दर की गिरावट कम हुई है. ऐसे में रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी पर स्थिर रखा है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक महंगाई दर को 4 फीसदी के टारगेट के अन्‍तर्गत रखने के लिए प्रतिबद्ध है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement