Gold-Silver Price Today: चांदी के दाम धड़ाम, सोना भी हुआ सस्ता, जानें कितने रुपये की आई गिरावट

Gold Price Today: मंगलवार 18 नवंबर को चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है और सोने का रेट भी कम हो गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज सुबह 24 कैरेट सोने (प्रति 10 ग्राम) के भाव में 1,500 रुपये से अधिक की गिरावट आई है. आइए जानते हैं चांदी कितनी सस्ती हुई है.

Advertisement
सोना-चांदी के भाव में गिरावट (Photo: AI-Generated) सोना-चांदी के भाव में गिरावट (Photo: AI-Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

सोना-चांदी की कीमतों में आज (मंगलवार), 18 नवंबर को फिर गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार 17 नवंबर को 22 कैरेट सोने का रेट ₹112598 प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह के समय ₹111171 तक पहुंच गया है.

वहीं, आज चांदी के भाव में भी काफी गिरावट आई है. बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए दाम देश में सर्वमान्य हैं लेकिन इनकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

Gold-Silver Price 18 November 2025: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

मंगलवार को चांदी (999, प्रति 1 किलो) के भाव में  3 हजार 83 रुपये की गिरावट आई है.

  शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार
सुबह का रेट
कितना महंगा?
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 122924 121366 ₹1,558 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 122432 120880 ₹1,552 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 112598 111171 ₹1,427 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 92193 91025 ₹1,168 सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 71911 70999 ₹912 सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  154933 151850 ₹3,083 सस्ती

जानें सोमवार के IBJA रेट (17 नवंबर 2025)

सोमवार को सोने का भाव (999 शुद्धता)
सुबह का रेट: ₹122714 प्रति 10 ग्राम
शाम का रेट: ₹122924 प्रति 10 ग्राम

सोमवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता)
सुबह का रेट: ₹154130 प्रति किलो
शाम का रेट: ₹154933 प्रति किलो

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित रेट शनिवार और रविवार के साथ-साथ केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement