Gold Silver Price Today: लगातार गिर रहे हैं चांदी के भाव, सोना हुआ महंगा, जानिए लेटेस्ट रेट्स

Gold Silver Price: 1 फरवरी की सुबह 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 142 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ दस ग्राम सोने आज 47976 रुपये का हो गया है. जो बीते कारोबारी दिन 47834 रुपये का था.

Advertisement
Gold Silver Price Today 1st Febuary 2022 Gold Silver Price Today 1st Febuary 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • सोने-चांदी के आज के भाव जारी
  • आज फिर सस्ती हुई चांदी

Gold-Silver Price Today, 1st Febuary 2022: पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. लेकिन चांदी का भाव सस्ता होता जा रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार 1 फरवरी 2022 के रेट जारी कर दिए हैं. आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, सोना एक बार फिर महंगा होकर 48 हज़ार के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी एक बार फिर सस्ती होकर 61 हज़ार के नीचे पहुंच गई है. ऐसे में अगर आप आज सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज के लेटेस्ट रेट यहां देख लें. 

Advertisement

1 फरवरी की सुबह 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 142 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ दस ग्राम सोने आज 47976 रुपये का हो गया है. जो बीते कारोबारी दिन 47834 रुपये का था. वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी 105 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ एक किलो चांदी की कीमत 60969 रुपये हो गई है. जो सोमवार को 61074 रुपये की थी. 

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47784 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43946 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 35982 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28066 रुपये पहुंच गया है. 

Advertisement

Gold-Silver Price Today आज का सोना-चांदी का भाव 

  शुद्धता     मंगलवार  सुबह का भाव  मंगलवार शाम का भाव 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  47976 48254
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995     47784 48061
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43946 44201
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35982 36191
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28066 28229
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60969 61610

बीते कारोबारी दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज 995 शुद्धता वाला सोना बीते दिन के मुकाबले 142 रुपये महंगा हुआ है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 130 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 106 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सोमवार को 83 रुपये बढ़ गए हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement