Gold-Silver Rate: सोना-चांदी आज हो गया महंगा, जानें 22 कैरेट वाले 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Sona Chandi ka Bhav: आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, सोना-चांदी की कीमतों में फिर से इजाफा देखने को मिला है. बीते सप्ताह के मुकाबले आज यानी सोमवार की सुबह, कारोबार के पहले दिन 24 और 22 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव बढ़कर 52 हजार के पार पहुंच गया है. आइए जानते हैं आज कितना महंगा हुआ सोना और चांदी.

Advertisement
Gold silver rate Gold silver rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. कारोबार के पहले दिन आज यानी सोमवार की सुबह, सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52 हजार रुपये के पार दर्ज किया गया. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार पार पहुंच गई है.

ibjarates.com के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52560 रुपये है. 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52350 रुपये हो गया है. 916 शुद्धता वाला सोना आज 48145 रुपये हो गया है.  750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 39420 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30748 रुपये में आ गया है.  इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज थोड़ी गिरावट के साथ 61500 रुपये पहुंच गई है.

Advertisement
  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52560  52430
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52350     52220
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48145     48026
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39420 39323
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30748 30672
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61500 61583

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?

999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 279 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 760 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 278 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 256 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 164 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज पूरे 146 रुपये महंगी हो गई है. 

Sone Chandi ka Bhav, India Bullion And Jewellers Association

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement