Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो शुक्रवार को 89991 रुपये का था.

Advertisement
सोने की कीमतों में बढ़त बरकरार है. (File Photo-Reuters) सोने की कीमतों में बढ़त बरकरार है. (File Photo-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 21 जुलाई को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 98791 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98243 98791 548 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97850 98395 545 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89991 90493 502 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73682 74093 411 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57472 57793 321 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      112700 112760 60
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98395 रुपये है, जो शुक्रवार को 97850 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 89991 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74093 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57793 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 112760 रुपये किलो है, जो शुक्रवार को 112700 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement