Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में गिरावट, जानें आज का भाव

Today Gold-Silver Price In India: शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सोना 435 सस्ता हुआ है वहीं चांदी की कीमत में भी 932 रुपये की टूट हुई है.

Advertisement
Gold-Silver Price latest updates 04 june 2021 Gold-Silver Price latest updates 04 june 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

Gold-Silver Price Today 04 June 2021: शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव में भारी टूट हुई है. 4 जून को सोना 435 सस्ता हुआ है वहीं चांदी की कीमत भी 932 रुपये कम हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 24 कैरट सोने (Today's Gold Rate) की कीमत 48567 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी (Todays Silver Rate) की कीमत 70308 रुपये प्रति किलो है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

Advertisement

शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत...

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48567  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48373  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44487  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36425  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28412  
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  70308  

गुरुवार (03 जून, 2021) को सोने-चांदी का भाव...

वैश्व़िक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में कमी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में भी गुरुवार को सोने का भाव 216 रुपये गिरकर 49002 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसी तरह चांदी भी 111 रुपये की वृद्धि के साथ 71240 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डॉलर प्रति औंस पर नरम और चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहा. जानकारी के मुताबिक कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव कम हो गया.

Advertisement
  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49211 49002
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49014 48806
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45077 44886
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36908 36752
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28788 28666
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  71700 71240

कैसे करें प्योर गोल्ड की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

Advertisement

घर बैठे ऐसे जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement